Google Pay, PhonePe, Paytm करने वालों के लिए बड़ी खबर, 1 नवंबर से बदल जाएगा UPI पेमेंट
4PM न्यूज नेटवर्क: Google Pay, PhonePe, Paytm से UPI पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। 1 नवंबर 2024 से यूपीआई लाइट में दो अहम बदलाव करने वाला है, जिसका फायदा यूजर्स को मिलने वाला है। 1 नवंबर से UPI Lite के जरिए यूजर्स अब पहले के मुकाबले ज्यादा पेमेंट कर सकेंगे। दरअसल, RBI ने UPI Lite की ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ा दी है। वहीं UPI Lite का बैलेंस एक तय लिमिट से कम होने पर यूजर्स का अकाउंट अपने आप ऑटो टॉप-अप हो जाएगा। इससे UPI Lite के जरिए बिना रोक-टोक के पेमेंट की जा सकेगी।
आपको बता दें कि Google Pay, PhonePe, Paytm समेत सभी UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई लाइट फीचर ऑफर करती है। UPI Lite एक डिजिटल वॉलेट है, जो बिना पिन या पासवर्ड के छोटे ट्रांजैक्शन करने की आजादी देता है। UPI Lite वॉलेट में पैसे भरने के लिए यूजर्स को मैनुअली टॉप-अप करना होता है। 1 नवंबर से नए नियम लागू होने के बाद यूजर्स का वॉलेट अपने आप टॉप-अप हो जाएगा।
- नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI Lite फीचर को कुछ समय पहले ही शुरू किया है।
- यूजर्स को इस वॉलेट में 2,000 रुपये तक का टॉप-अप करने की लिमिट मिलती है।
- यूपीआई लाइट के जरिए यूजर्स बिना पिन के छोटे पेमेंट कर सकते हैं।