03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 झारखंड चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेताओं द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार जोरों पर है। ऐसे में आज पीएम नरेंद्र मोदी और रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड में कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, वहीं दोनों के पहुंचे से पहले हेमंत सोरेन ने सरायकेला ​बड़ा उलटफेर कर दिया है. उनके इस दांव से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

2 महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि आज गोवर्धन पूजा का शुभ-पावन प्रसंग है. पशुपालक अपने गोधन का श्रृंगार कर, पूजन और वंदन कर रहे हैं. लेकिन, प्रदेशभर में ऐसे भी हजारों गोवंश हैं, जिन्हें सड़क पर बेसहारा छोड़ दिया गया है. इन्हें न तो चारा नसीब हो रहा है, न रहने के लिए गोशाला.

3 जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुए आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस हमले की जांच होनी चाहिए और यह पता लगाया जाना चाहिए कि इसके पीछे कौन है। फारूक अब्दुल्ला ने संदेह जताया है कि यह हमला सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने वाले लोगों द्वारा किया गया है।

4 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने निवास पर गोवर्धन पूजा की। उन्होंने कहा, ‘हमारी संस्कृति उत्सव प्रधान है. हर त्योहार हमें जीवन के रहस्यों से परिचित कराता है. भारत की पहचान उसके मवेशियों से है. हमारे सभी ऋषि-मुनियों ने सदैव गौ पूजा पर जोर दिया है। मध्य प्रदेश सरकार गोवंश के संरक्षण के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है।

5 कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “कांग्रेस झूठ की खेती से लोगों में भ्रम लाती है… आज हिमाचल कर्नाटक और जहां-जहां इनकी सरकार है हर जगह इन्होंने झूठा वादा कर दिया। इनके झूठे वादे में हिमाचल और कर्नाटक की जनता आ गई… राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को माफी मांगनी चाहिए।”

6 उत्तराखंड सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सफल उद्यमियों से सुझाव लेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 13 नवंबर को गैरसैंण में विधानसभा परिसर में उद्यमियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के 200 सफल उद्यमी भाग लेंगे जिनमें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लखपति दीदी भी शामिल होंगी। गैरसैंण में उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पलायन निवारण आयोग की बोर्ड बैठक भी लेंगे।

7 मध्य प्रदेश के गृहमंत्री रहे कांग्रेस के सीनियर नेता कैप्टन जयपाल सिंह जूदेव का निधन हो गया है. जयपाल सिंह की उम्र 80 वर्ष थी. बता दें कि आज सुबह करीब 7.00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार पन्ना में होगा. जयपाल सिंह जूदेव के निधन की खबर के बाद राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

8 केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 3 नवंबर को भैयादूज के दिन बंद हो जाएंगे। चल-विग्रह डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थान कर अपने शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। इसके बाद आगामी छह महीने तक बाबा केदारनाथ के दर्शन ऊखीमठ में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में होंगे। बद्री-केदार मंदिर समिति मंदिर के कपाट बंद करने की तैयारियों में जुट गई है।

9 शिवसेना नेता शाइना एनसी के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की अभद्र टिप्पणी पर सीएम शिंदे का बयान सामने आया है। शिंदे ने टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है।

10 हरिद्वार के चंडी घाट पर आयोजित होने वाला “गंगा उत्सव 2024” एक बार फिर गंगा की महिमा और हमारी सांस्कृतिक धरोहर का जश्न मना रहा है। गंगा को “राष्ट्रीय नदी” घोषित किए जाने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित यह आठवां संस्करण है, जो इस बार खासतौर से नदी के किनारे मनाया जा रहा है। इस वर्ष केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि इसमें शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button