लखनऊ में पोस्टर वॉर- ‘मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे’, यूपी उपचुनाव से पहले सपा के नए पोस्टर पर सियासत तेज
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पोस्टर वॉर का सिलसिला थमनें का नाम नहीं ले रहा है। सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच अब एक नए पोस्टर की एंट्री हो गई है। इस बार लखनऊ सपा कार्यलय के बाहर लगा एक और पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में लिखा है, “मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, PDA जोड़ेगी और जीतेगी।”
राजधानी लखनऊ में पोस्टर वॉर शुरू
बताया जा रहा है कि CM योगी लगातार अपनी सभाओं में हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात करते हैं। हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर उन्होंने नारा दिया था, “बंटेंगे तो कटेंगे, एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।” इससे पहले भी सपा पार्टी के कार्यालय के बाहर पार्टी नेता अमित चौबे की ओर से पोस्टर लगाया गया था, इनके जरिये सपा की ओर से सीएम योगी को जवाब देत हुए लिखा गया था, “न कटेंगे, न बंटेंगे, PDA के संग रहेंगे।”
वहीं अब भाजपा और सपा के इस नारों की राजनीति में बसपा की भी एंट्री हो चुकी है। बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह करने के लिए भाजपा कह रही है ‘बटेंगे तो कटेंगे’, जबकि सपा कह रही है ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’। उन्होंने नया नारा देते हुए कहा कि ये होना चाहिए ‘बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’।