बागियों को मनाने की कवायद, पूर्व भाजपा सांसद और कांग्रेस नेता ने वापस लिया नाम

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज का दिन काफी अहम है। सोमवार को राज्य में नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम दल अपने-अपने बागियों को मनाने में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में पूर्व भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने बोरीवली सीट से अपना नामांकन वापस लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बोरीवली सीट से भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार संजय उपाध्याय के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था।
वहीं, कस्बा विधानसभा क्षेत्र से बागी कांग्रेस नेता मुख्तार शेख ने अपना नामांकन वापस लेने और आधिकारिक एमवीए उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर का समर्थन करने का फैसला किया है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। मुख्तार शेख ने कहा कि मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। मुझे प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, प्रभारी रमेश चेन्निथला और सांसद सैयद नसीर हुसैन का फोन आया था। उनके आश्वासन के बाद मैंने फैसला लिया और अपना नामांकन वापस ले लिया। मैं कस्बा विधानसभा क्षेत्र में एमवीए उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर का समर्थन और उनके लिए काम भी करूंगा।
इस बीच शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने कहा कि हम 99 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे या 105 सीटों पर, यह हमारा मकसद नहीं है। हम महाविकास अघाड़ी हैं और हम महाविकास अघाड़ी के रूप में ही लड़ेंगे। आज शाम तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button