टीम इंडिया की हार को लेकर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, पिच को लेकर उठाए सवाल
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम को पहली बार अपने घर पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही 24 साल बाद टीम इंडिया का अपने घर पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ। टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। भारतीय टीम को इस सीरीज में कम से कम 4 मुकाबले जीतने होंगे, ताकि वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सके। इसी बीच न्यूजीलैंड से मिली हार को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। वहीं इस सीरीज के दौरान पिच को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए हैं।
हरभजन सिंह ने मुंबई की पिच को लेकर की आलोचना
बताया जा रहा है कि टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले के दौरान स्पिन गेंदबाजों का पूरी तरह से दबदबा नजर आया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तो भारतीय स्पिरनों के खिलाफ काफी अच्छे से बल्लेबाजी की, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से इस सीरीज के दौरान स्पिन के आगे फेल होते नजर आए। इसे लेकर हरभजन सिंह ने पुणे और मुंबई की पिच को लेकर काफी आलोचना की है।
दरअसल, टीम इंडिया को मुंबई में जीत के लिए सिर्फ 146 रनों का टारगेट दिया गया था। जिसे भारतीय टीम ने चेंज करते हुए 121 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसे लेकर हरभजन सिंह ने कहा है कि दूसरों के लिए गड्ढा खोदा और खुद गिर गए।
हरभजन सिंह ने कहा कि इस तरह की पिचों पर कोई भी किसी को भी आउट कर सकता है और टीमों को विकेट लेने के लिए मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न या सकलैन मुश्ताक जैसे दिग्गजों की जरूरत नहीं है। हरभजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पर लिखा है कि ‘टर्निंग पिचें आपकी खुद की दुश्मन बन रही हैं। बधाई हो न्यूजीलैंड आपने हमें पछाड़ दिया। कई सालों से कह रहा हूं कि भारतीय टीम को बेहतर पिचों पर खेलने की जरूरत है। ये टर्निंग पिचें हर बल्लेबाज को बहुत साधारण बनाती हैं।’