कनाडा में मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला, कनाडा पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और कनाडा के संबंधों में काफी खटास पड़ चुकी है। कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की हिमाकत लगातार बढ़ रही है। वो खुलेआम भारत के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं हिंदुओं और मंदिरों पर हमले भी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच अब हिंदुओं में भी एकजुटता के प्रयास तेज हो गए हैं। यहां हिंदुओं ने कनाडा में ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे लगाए हैं और एकता दिखाने की अपील की है।

हिंदुओं ने कनाडा में ‘बंटोगे तो कटोगे’ के लगाए नारे

दरअसल, पिछले साल कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था, जिसे भारत ने बेबुनियाद बताया था। उसके बाद से ही दोनों देशों के संबंध खराब हो गए, जो समय के साथ बिगड़ते ही चले गए।

कनाडा में ट्रूडो सरकार अप्रत्यक्ष रूप से खालिस्तानी आतंकियों का समर्थन करती है। ऐसे में ये खालिस्तानी आतंकी भी समय-समय पर भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलते हैं। अब इन खालिस्तानियों ने कनाडा में एक शर्मनाक हरकत की है। इन आतंकियों ने एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया।

कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हिंदू भक्तों को लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला गंभीर हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की। वीएचपी के अलोक कुमार ने सोमवार (4 अक्टूबर) को कहा कि कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों की ओर से किया गया हमला बेहद निंदनीय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “हम हिंदू कनाडाई लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे ताकि वे स्वतंत्र रूप से और गर्व से अपने धर्म का पालन कर सकें।

  आपको बता दें कि कनाडा में भारतीय दूतावास की तरफ से इस हमले की निंदा की गई है। इस हमले के पीछे भारत विरोधी तत्वों की भूमिका बताई। इसके साथ ही इस हमले को निराशाजनक भी बताया। कनाडा में भारतीय दूतावास की तरफ से इस पूरे मामले पर बयान जारी किया गया।

महत्वपूर्ण बिंदु   

  • कनाडा में यह कोई पहला मौका नहीं है जब हिंदुओं के खिलाफ इस तरह की हिंसक घटना हुई है।
  • ट्रूडो सरकार ने कभी भी इस तरह की हिंसक घटनाओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।

 

Related Articles

Back to top button