पत्रकार हत्याकांड : योगी सरकार पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा-
मीडिया के मनोबल का एनकाउंटर कर रही भाजपा
टीवी पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या से गरमाई सियासत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर फिर सवाल उठाए है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में टीवी पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या मामले में सियासत गर्म है। पत्रकार की हत्या के तीन दिन बाद पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। वहीं चार अन्य नामजद और छह अज्ञात व्यक्ति अभी भी फरार बताए जा रहे है। पुलिस हमलावरों की संगठित गतिविधियों के कारण उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की योजना बना रही है।
सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, एक पत्रकार की हत्या, पत्रकारों पर दबाव बनाना, पत्रकारों को बांधना, पत्रकारों पर एफआइआर कराना, पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना, पत्रकारों को अवांछित पेयपान कराना, भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। मीडिया कहे आज, नहीं चाहिए भाजपा।
एक वीडियो भी किया पोस्ट
उन्होंने आगे लिखा कि मीडिया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा। इसके साथ बी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें कुछ लोग एक युवक को निर्वस्त्र करके पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो हमारपुर जिले का बताया जा रहा है। अखिलेश यादव के पोस्ट करने के बाद लोग इस पर कमेंट करके अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। अतिभ्रष्ट शासन के चिराग़ के नीचे भ्रष्ट प्रशासन का अंधेरा नहीं, अंधेरगर्दी है।
बेईमानी में पुलिस को पार्टनर बना लिया
उन्होंने आगे लिखा कि उप्र में जनता देख रही है कि किस तरह हर शहर, गली, मोहल्ले में जमीनों पर कब्जे, प्लाटिंग, रंगदारी-वसूली में भाजपाई लोग संलिप्त हैं। हर अपराध और गोरखधंधे के पीछे शासन से नालबद्ध संबंध रखने वाले भाजपा के ही गुर्गे हैं। भाजपा सरकार ने अपनी बेईमानी में पुलिस को पार्टनर बना लिया है। जो पुलिसवाले ईमानदारी-जिम्मेदारी से काम करना चाहते हैं, उन्हें केंद्रीय भूमिका से दूर भेजकर साइड लाइन कर दिया गया है।
पत्रकार दिलीप सैनी की दिवाली के एक दिन पहले हुई थी हत्या
दिलीप सैनी पर 30 अक्टूबर को बिसलुई में उनके आवास पर कथित तौर पर हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह अपराध जमीन और अन्य संपत्ति को लेकर हुए विवाद के कारण हुआ है। पुलिस ने दावा किया कि 38 वर्षीय दिलीप सैनी और आरोपी एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे। सैनी एक समाचार चैनल में स्ट्रिंगर के रूप में काम करते थे। सैनी की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी 30 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उनके घर पहुंचे और सैनी से बहस करने लगे। यह बहस तब और बढ़ गई जब आरोपी जबरन अंदर घुस आए। इसके बाद सैनी पर धारदार हथियार और देसी पिस्तौल से हमला कर दिया गया। इस दौरान सैनी को बचाने के लिए जो भी सामने आया, उसके ऊपर भी हमला कर दिया गया। शोरगुल सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर भागने में सफल रहे।
वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण सपा का एजेंडा : के शव
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर होने वाले उपचुनाव के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए दावा किया कि विपक्षी दल का असली एजेंडा: मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए जिहादियों को खुला समर्थन देना है। मौर्य ने अपने आधिकारिक एक्स खाते पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, सपा का असली एजेंडा: मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए जिहादियों को खुला समर्थन देना है। मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरते हुए इसी पोस्ट में सवाल उठाया, लव जेहाद, लैंड जेहाद, वोट जेहाद-हर मोर्चे पर समाज को बांटने की राजनीति, क्या यही श्री अखिलेश यादव के समरसता का दावा है? उप मुख्यमंत्री ने पूछा, क्या यही पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) है ? सपा का चरित्र और चेहरा दोनों बेनकाब हो चुका है।