महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में CM योगी की एंट्री, चर्चा में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा
4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल के नेता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। महाराष्ट्र चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तैयारी तेज है। अब मतदान में केवल 15 दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र आ रहे हैं। यानी कल बुधवार (6 नवंबर) को वाशिम विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा है, जिसमें वह बीजेपी प्रत्याशी श्याम खोड़े के लिए प्रचार करेंगे।
आपको बता दें कि CM योगी के स्वागत के लिए मुंबई में कई जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें ‘हिंदूवादी’ बताया गया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के स्वागत सभा में जेसीबी बुलडोजर लगाया जाएगा।
वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सूबे के मुखिया सीएम योगी का बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा काफी फेमस हो गया है। मुख्यमंत्री के ‘बंटेंगे तो कटेंगे नारे की चर्चा चारों तरफ हो रही है। बताया जा रहा है कि इस नारे ने हरियाणा चुनाव की तस्वीर बदल दी है। RSS ने भी इस बयान का समर्थन किया।