नीट छात्रा मौत: तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में विधि व्यवस्था ध्वस्त, सिर्फ दिखावा कर रही सरकार

बिहार सरकार में नीट छात्रा मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की है...नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस फैसले पर सरकार को घेरा है..

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार सरकार में नीट छात्रा मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की है…नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस फैसले पर सरकार को घेरा है…इसे भ्रष्ट और समझौतावादी तंत्र की विफलता बताया है…उन्होंने बिहार प्रशासन की अयोग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सिर्फ हेडलाइन मैनजमेंट है, जो राज्य में ध्वस्त विधि व्यवस्था को छिपाने की कोशिश है…

बिहार की राजधानी पटना में रहकर की नीट की तैयारी करने वाली जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध हालात की मौत
की जांच को लेकर के राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. अब इसी बात पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी
यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि यह मसला एनडीए सरकार के करप्ट और कंप्रोमाइज तंत्र की सफलता है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा कि नीट छात्रा छात्र के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले का खुलासा करने की बजाय बिहार सरकार ने केस को सीबीआई को सौंपने का फैसला लेकर फिर साबित कर दिया कि बिहार का प्रशासनिक ढांचा भ्रष्ट, अयोग्य और अदक्ष और अनप्रोफेशनल है. जो एक बलात्कार और हत्या के केस को भी नहीं सुलझा सकता.

अपराधियों को पकड़ने की डींगे हांकते हैं
उन्होंने कहा, पुलिस से अधिक यह बड़बोली एनडीए सरकार के करप्ट और कंप्रोमाइज तंत्र की सफलता है, जिनके कर्ताधर्ता मंत्री, मुख्यमंत्री दिन रात आकाश पाताल से अपराधियों को पकड़ने की डींगे हांकते हैं. तेजस्वी ने यह भी लिखा है कि नवरुणा कांड जैसे अनेक मामलों में सीबीआई 12,13 वर्षों से आरोपियों को नहीं पकड़ पाई और जांच भी बंद कर दी.

जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले कहां हैं?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यही इस मामले में होना है. चुनाव में जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले कहां हैं? बिहार की ध्वस्त और भ्रष्ट विधि व्यवस्था की जवाबदेही कौन लेगा? क्या फिर सरकार द्वारा हेडलाइन मैनेजमेंट के जरिए ध्यान भटकने की कोशिश होगी? दरअसल इस बेहद चर्चित मामले की जांच एसआईटी कर रही थी. एसआईटी ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया था.

सम्राट चौधरी ने दी ये जानकारी
शुक्रवार को ही मृतका के परिजनों ने राज्य के डीजीपी से मुलाकात भी की थी और शनिवार सुबह डिप्टी सीएम सह गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी कि अब मामले की जांच सीबीआई से कराई जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने अनुशंसा की है. इसी के बाद से राज्य की राजनीति में घमासान मचा हुआ है.

Related Articles

Back to top button