7 बजे तक की बड़ी खबरें

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है.... और उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशासन ने उन्हें हराने के लिए हरसंभव कोशिश की....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है…. और उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशासन ने उन्हें हराने के लिए हरसंभव कोशिश की…. उन्हें ऐसा करने के लिए किसने कहा यह जांच का विषय है….

2… भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को कथित तौर पर विदेश से धमकी देने का मामला सामने आया है… और उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के नाम से धमकी भरा कॉल आया है…. इसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है….

3… हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है…. जिसपर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा की भी प्रतिक्रिया आई है…. और उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की ओर से रणदीप सुरजेवाला पर टिप्पणी करना पूरे दलित समाज का अपमान है….

4… हरियाणा सरकार ने रविवार को 10 उपायुक्तों समेत 28 आईएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया…. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सीजी रजनी कांथन को वित्त विभाग में सचिव के पद पर भेजा गया है…. यश गर्ग को निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य की कमान मिली है….

5… हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है…. पार्टी के लिए चुनाव के नतीजे बेहद अप्रत्याशित रहे…. अपनी जीत को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त थी…. लेकिन जो नतीजे आए उससे पार्टी हैरान रह गई…. ये हार अभी भी पार्टी को हजम नहीं हो रही है…. इस बीच हार के कारणों का पता लगाने के लिए हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने एक कमेटी गठित की है….

6… हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को तेज रफ्तार एक कार डिवाइडर से टकरा गई…. जिसमें बैठे तीन किशोरों में से दो की मौत हो गई…. जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए…. पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई….

7… फरीदाबाद में दो महीनों के भीतर आठ लड़कियां लापता हो गई हैं…. परिजनों ने लव जिहाद का आरोप लगाया है…. जबकि पुलिस जांच जारी होने की बात कह रही है…. एसीपी से मिलने के बाद परिजन अब पुलिस की कार्रवाई को लेकर आशान्वित हैं….

8… सोनीपत में धान की कटाई के साथ ही किसानों ने गेहूं की बिजाई भी शुरू कर दी है…. गेहूं की बेहतर पैदावार के लिए बिजाई के समय प्रति एकड़ एक बैग डीएपी खाद की जरूरत पड़ती है…. जिले में कई स्थानों पर अभी भी डीएपी खाद की किल्लत बनी हुई है….

9… कैथल के बाबा शीतलपुरी घाट पर मनाए जाने वाले चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरूआत आज नहाय खाय से हो गई है…. वहीं इस महापर्व के तहत सात नवंबर को डूबते और आठ नवंबर की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महिलाएं व्रत का समापन करेंगी…. पर्व पूर्वांचल समाज की महिलाओं में काफी उत्साह है….

10… हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव का आकस्मिक निधन हो गया…. वे 61 साल के थे गत 31 अक्टूबर से गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे…. पूर्व विधायक नरेश यादव का जन्म 1 फरवरी 1963 में गांव राता कला में हुआ था… नरेश यादव छात्र जीवन से ही जुझारू व संघर्षशील नेताओं की पहली पंक्ति में थे…

 

 

Related Articles

Back to top button