05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 डीजीपी के चयन और नियुक्ति के लिए कैबिनेट के फैसले ने कई आईपीएस अफसरों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मनोनयन समिति के गठन के बाद मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार को स्थायी करने पर मुहर लग सकती है। इससे उन्हें दो वर्ष तक डीजीपी की कुर्सी संभालने का मौका मिल सकता है। इससे वे 30 मई 2025 के बजाय 31 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि पूरी होने के बाद 8 माह का अतिरिक्त समय मिलेगा।
2 प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए संत महात्माओं का औपचारिक तौर पर आगमन रविवार 3 नवंबर से शुरू हो गया है.वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अक्टूबर 2024 के पहले सप्ताह में इस बात पर फैसला लिया गया था कि कुंभ में आधार कार्ड के साथ प्रवेश हो ताकि कोई गैर सनातनी मेला क्षेत्र में एंट्री ना कर पाए. प्रदेश सरकार के मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संतो द्वारा कुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक को लेकर कहा कि कुंभ में आने से किसी को मना नहीं किया जा सकता है.
3 उपचुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा अब अपने प्रचार अभियान में तेजी लाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 नवंबर से प्रचार अभियान में जुटेंगे. इसकी शुरूआत वे पश्चिमी यूपी से करेंगे.वहीं सीएम समेत अन्य नेताओं के प्रचार कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल की भी उपचुनाव वाली सीटों पर जनसभा कराने का कार्यक्रम तैयार किया गया है.
4 उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इन सब के बीच प्रदेश में पोस्टर वार लगातार तेज होता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से शुरू हुई बयानबाजी का दौर अब और तीखा होता जा रहा है। लखनऊ स्थित श्रद्धेय अशोक सिंधल चौराहे पर लगा एक पोस्टर फिर चर्चा का कारण बन गया है। इस पोस्टर पर सीएम योगी के बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर पलटवार किया गया है। दरसल इस पोस्टर पर लिखे स्लोगन में हिंदुस्तान को सारे जहाँ से अच्छा बताया गया है।
5 विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली 15 नवंबर को मनाई जाएगी। इस बार की देव दीपावली को खास बनाने के लिए काशी विश्वनाथ धाम, गंगा द्वार के सामने रेती पर आतिशबाजी और चेतसिंह घाट पर लेजर शो होगा। उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत ने बताया कि इसी सप्ताह विदेश से आतिशबाजी करने वाली तकनीकी टीम गंगा पार आतिशबाजी स्थल का भ्रमण कर क्षेत्रफल आदि तय करेगी। इसके बाद उसका ट्रायल किया जाएगा।
6 प्रयागराज में सूदखोरों के उत्पीड़न से तंग आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. आरोप है कि मूल रकम और ब्याज के पैसे चुकता होने के बावजूद सूदखोर और पैसों की डिमांड करते थे और खुदकुशी करने वाले युवक को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान कर धमकी भी देते रहते थे. दो दिन पहले सूदखोर उसके घर पर आ गए थे और एक बार फिर से धमकाया था.
7 यूपी कैबिनेट ने पुलिस महानिदेशक बनाने को लेकर नया प्रस्ताव पास किया है. इसके तहत अब यूपीएससी में पैनल ना भेज कर उत्तर प्रदेश सरकार अपना एक पैनल तैयार कर उससे पुलिस महानिदेशक बनाएगी. इस पुलिस महानिदेशक के चयन और नियुक्ति के लिए कैबिनेट के फैसले के बाद कई आईपीएस अफसरों की उम्मीद पर पानी फिर गया है.
8 डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिलने के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच सपा के नेता पूर्व मंत्री आई पी सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारतीय मूल की एक होनहार महिला कमला हैरिस जो अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच सकती थीं आज वे हार गयीं. दुःख इस बात का है कि मोदी भक्त एक भारतीय महिला की हार पर जश्न मना रहे हैं।
9 सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत 2019 में आवासीय घरों को अवैध रूप से ध्वस्त करने के मामले में तीखी फटकार मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि जिनके घरों को ढहाया गया है, उन्हें सरकार की ओर से 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. इस मामले में सख्त फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के रवैयों को दमनकारी बताया है.
10 फतेहपुर सीकरी या विजयपुर सीकरी विवाद में पद्मश्री केके मोहम्मद पर फतेहपुर सीकरी के इतिहास को विकृत करने का आरोप है। अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन)-1 के न्यायालय में सुनवाई हुई। इस केस में वादी आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह हैं। अजय प्रताप सिंह ने बताया कि फतेहपुर सीकरी का मूल नाम विजयपुर सीकरी है जिसे बाबर ने बदला था।