छठ के बहाने नेताओं ने दिखाई सियासी ताकत!

दिल्ली में केजरीवाल, यूपी में योगी व बिहार में नीतीश व नड्डा पहुंचे लोगों के बीच, लोक आस्था का पर्व छठ उदीयमान सूर्य को, अर्घ्य  के साथ ही संपन्न

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लोक आस्था का पर्व छठ शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य  के साथ ही संपन्न हो गया। चार दिनों तक चले इस अनुष्ठान के दौराना राजनीति भी खूब हुयी और दावे प्रतिदावे भी। भाजपा सांसद मनोज तिवारी की पत्नी ने दिल्ली में भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते से नहीं चूकीं । उन्होंने कहा कि सिर्फ दिल्ली में ही एक दंश झेलने को मिल रहा है। यहां की सरकार छठ रोकने में लगी हुई है।
छठ पूजा में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए। उन्होंने छठी मईया की पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लिया। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के ईस्ट किदवई नगर में पहुंचे थे। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूर्वी दिल्ली के पटपडग़ंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट विनोद नगर के राजेंद्र पार्क के छठ घाट पर पूजा के लिए पहुंचे। छठ महापर्व के पावन अवसर पर गोरखपुर के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने गोरखपुरवासियों सहित प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पर्व का महत्व रेखांकित किया। गोरखनाथ मंदिर और रामघाट पहुंचकर उन्होंने श्रद्धालुओं संग परंपरागत तरीके से भगवान सूर्य की उपासना की, जिससे समूचे माहौल में विशेष उत्सव की झलक दिखाई दी। छठ महापर्व मनाने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज एक खुले ट्रक में सवार होकर मिलेनियम पार्क में छठ पूजा मनाने पहुंचे।
नोएडा में सबसे बड़ा स्थान नोएडा स्टेडियम में बनाया गया है। यहां पर छठ पूजा मनाने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए। छठ घाट को फूलों से सजाया गया है और सिक्योरिटी की चाक चौबंद व्यवस्था की गई ।

नीतीश व नड्डा पहुंचे घाटों पर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी पटना के गंगा तट पहुंचे और छठ घाटों का दौरा किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा अध्यक्ष नड्डा पटना के छठ घाट पहुंचे स्टीमर पर सवार होकर छठ घाटों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने टिवट कर छठ की शुभकामनाएं देशवासियों को दी उन्होंने अपने टिवट में लिखा कि महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन। छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो।

व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, संपन्न हुई छठ पूजा

दोस्तपुर। दोस्तपुर में शाहीपुल स्थित पोखरे पर छठ पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। कस्बे के हजारों श्रद्धालु इस मौके पर एकत्रित हुए थे, जहां व्रती महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। शाहीपुल स्थित पोखरे के किनारे, महिलाओं ने छठी माई और सूर्य देवता की पूजा करते हुए, पारंपरिक गीतों और मंत्रों के बीच अर्घ्य अर्पित किया। इस मौके पर लोग जल में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देते हुए अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर रहे थे इस आयोजन के दौरान सुबह तीन बजे से ही पोखरे के पास थाना प्रभारी दोस्तपुर पंडित त्रिपाठी, बेवाना प्रभारी प्रेमचंद, अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनकर एवं अधिशासी अधिकारी सचिन पाण्डेय, पुनीत मोदनवाल, आर्येंद्र पाठक, और आलोक मिश्रा, मनोज गुप्ता, नीलेश सिंह, राजू तिवारी आदि मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर विस में अनुच्छेद 370 मुद्दे पर फिर मचा बवाल

विधायकों के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की और हाथापाई

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज फिर हंगामा हो रहा है। सत्र के पांचवे दिन विधानसभा में कुपवाड़ा से पीडीपी विधायक द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ। आज फिर विधायकों के बीच हाथापाई हुई। भाजपा विधायकों द्वारा नारेबाजी की गई।
इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों द्वारा सदन से बाहर निकाला गया। विधानसभा में पीडीपी के खिलाफ नारे लगे। इससे पहले गुरुवार को भी विधानसभा में काफी हंगामा देखने को मिला था। विधायकों के बीच हाथापाई देखने को मिली थी। वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर के आदेश पर सदन के वेल में प्रवेश करने वाले भाजपा विधायकों को मार्शलों द्वारा बाहर निकाल दिया गया। पीडीपी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) सहित विधायकों के एक समूह ने वीरवार को विधानसभा में एक नया प्रस्ताव पेश किया। इसमें अनुच्छेद 370 और 35ए को उनके मूल स्वरूप में तत्काल बहाल करने की मांग की गई।

तेजस्वी सूर्या पर झूठी खबर फैलाने का आरोप

कर्नाटक में एफआईआर दर्ज
किसान आत्महत्या और वक्फ भूमि विवाद पर की थी पोस्ट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरू। हावेरी जिले में एक किसान की आत्महत्या के संबंध में कथित तौर पर फर्जी खबर फैलाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद (सांसद) तेजस्वी सूर्या और कई कन्नड़ समाचार पोर्टलों के संपादकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सांसद द्वारा सोशल मीडिया पर मौत को वक्फ बोर्ड से जुड़े भूमि विवाद से जोडक़र एक पोस्ट साझा करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है, जिसे बाद में स्थानीय अधिकारियों ने खारिज कर दिया था।
7 नवंबर को बेंगलुरु साउथ का प्रतिनिधित्व करने वाले तेजस्वी सूर्या ने प्लेटफॉर्म एक्स पर कन्नड़ समाचार पोर्टलों का एक लेख साझा किया, जिसमें दावा किया गया कि एक किसान, रुद्रप्पा चन्नप्पा बालिकाई, ने आत्महत्या कर ली थी। सूर्या ने इस मौके का फायदा उठाते हुए राज्य सरकार के अल्पसंख्यक मामलों से निपटने के तरीके की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि प्रशासन की कार्रवाइयां कर्नाटक में अशांति पैदा कर रही हैं। बाद में यह पता चलने के बाद कि दावे निराधार थे, पोस्ट हटा दी गई। हावेरी जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने स्पष्ट किया कि रुद्रप्पा चन्नप्पा बालिकाई की आत्महत्या 6 जनवरी, 2022 को हुई थी, लेकिन इसका वक्फ बोर्ड के किसी भूमि विवाद से कोई संबंध नहीं था। एसपी ने पुष्टि की कि आत्महत्या का कारण फसल के नुकसान और बकाया ऋ ण के कारण वित्तीय दबाव था। आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत एक अंतिम रिपोर्ट पहले ही प्रस्तुत की जा चुकी थी, और मामले में कोई नई जांच नहीं हुई थी। एसपी ने एक बयान में कहा कि तेजस्वी सूर्या द्वारा साझा की गई खबर पूरी तरह से झूठी है। ऐसी कोई घटना रिपोर्ट नहीं की गई, और प्रस्तुत की गई जानकारी भ्रामक है।

नगर निगम: जारी है फर्जी नियुक्तियों का खेल

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली और पारदर्शिता पर उठ रहे सवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति का खेल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते सालों में मृतकों के स्थान पर कई फर्जी नियुक्तियां कराए जाने के मामले नगर निगम मे उजागार हुए हैं जो कि एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है। ये मामले अब नगर निगम की कार्यशैली और पारदर्शिता पर सवाल उठाते हैं।
नगर निगम लखनऊ के स्वास्थ विभाग बाल्दा में सफाई कर्मचारी होकर अधिष्ठान संबंधित कार्यों को किया जाता है। चूंकी सफाई कर्मचारी अशिक्षित होता है, जिससे उनका शोषण कई दशकों से हो रहा है। उनके ग्रेच्युटी, पेंशन या अन्य भुगतानों का मामला हो या उनकी नियुक्ती का प्रकरण हो, बालदा मे बैठे लिपिकों व उनके सहायक के रूप मे कार्य कर रहे सफाई कर्मचारी जो खुद को बाबू बताते हैं, बिना घूस लिए काम ही नहीं करते हैं। नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं सामने आती रहती हैं जिस पर नगर आयुक्त पहले से सख्त हुए हैं।

अभी भी सक्रिय है दलालों का समूह

सूत्रों के अनुसार, दलालों के एक समूह ने फर्जी नियुक्तियां करायी हैं और आज भी प्रयासरात रहते हैं। जिससे नगर निगम की वित्तीय स्थिति और पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं। ताजा मामला स्वर्गीय मन्नू पुत्र राम गुलाम कक्ष समिति 10 महानगर वार्ड जोन 3 का है। जिसकी मृत्यू लगभग 13 वर्ष पूर्व हो गयी थी, जिस पर मृतक की बहन द्वारा बेटे के नाबालिग होने पर प्रार्थना पत्र लिया गया था और सूचित किया गया था कि बालिग होने पर अनुकंपा के आधार पर पुत्र की मृतक आश्रित नियुक्ति किए जाने की कार्यवाही की जाए। लेकिन इसी बीच नगर निगम मे घूम रहे दलाल और अराजक तत्त्वों द्वारा मृतक के स्थान पर किसी अन्य की फर्जी नियुक्ती की पत्रावली की कार्रवाई प्रचलित करा दी गई है।

ऐसी नियुक्तियों पर जांच कराने की आवश्यकता

ये कोई नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में पहला मामला नहीं है। ऐसे कई मामले समय-समय पर खुलते रहते हैं। बीते तीन वर्ष पूर्व स्वास्थ्य विभाग में जुनैद नाम के लिपिक ने तो अपना खुद का एक डिस्पैच रजिस्टर बना रखा था जिस पर वह फर्जी नियुक्ती लेटर व फर्जी ट्रांसफर लेटर जारी किया करता था। जिस पर निलंबित भी हुआ। नियुक्ति के इस मामले में नगर आयुक्त द्वारा जांच कराए जाने की आवश्यकता है, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके और नगर निगम की कार्यशैली में सुधार किया जा सके।

Related Articles

Back to top button