केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- कार्यकर्ता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार (08 नवंबर) को बड़ा बयान दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं। केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश में उनसे (कार्यकर्ताओं) अगले 2-3 महीने चुनावों के लिए देने का आग्रह किया और कहा कि आप ‘देश के लिए एकमात्र उम्मीद’ है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे अगले दो-तीन महीने तक सब काम छोड़कर चुनाव के काम में लग जाएं। आप प्रमुख ने कहा कि पार्टी के खिलाफ जो ताकतें हैं वे विधानसभा चुनावों में हमें हराने के लिए कुछ भी करेंगी, लेकिन हम ऐसी ताकतों को जीतने नहीं देंगे।

केजरीवाल ने आगे ये भी कहा कि आप भारतीय राजनीति में एक ताजी हवा का झोंका है जो स्वास्थ्य और शिक्षा, सड़क आदि के बारे में बात करती है। आप प्रमुख के इस बयान की काफी चर्चाएं हो रही हैं। जिसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है।

Related Articles

Back to top button