06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देश के लोगों से खास अपील की है। उन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से राजधानी आने की अपील की है। उनका कहना है कि ये लोग हमें हराने और चुनाव जीतने के पूरी ताकत लगाएंगे लेकिन हमें भी हार नहीं माननी है। इनके प्रयासों को सफल नहीं होने देना है।
2 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैंने मिथिलांचल विकास समिति के छठ मैया कार्यक्रम में हिस्सा लिया…मैं सभी को छठ पर्व की बधाई देता हूं…” साथ ही कहा जिस तरह से भाजपा ने गति पकड़ी है, आने वाले समय में साथ मिलकर काम करना फायदेमंद है। भाजपा के साथ रहें और विकास में योगदान दें…कांग्रेस आज भी हमारे देश में कई घुसपैठियों को पाल रही है, बांग्लादेश में हुई घटनाओं पर कांग्रेस मजबूती से क्यों नहीं बोलती?
3 अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा का हर दिन हंगामे के साथ शुरू हो रहा है. आज पांचवे दिन भी सदन में जबरदस्त धक्का-मुक्की देखने को मिली और एक बार फिर मार्शल को बीच-बचाव करते हुए नेताओं को सदन से बाहर करना पड़ा.
4 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उनके ऊपर बीजेपी में आने का दबाव था. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ बांटने के काम में लगी है. शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ”हमारे ऊपर बीजेपी में आने का दबाव था. अनिल देशमुख और अनिल परब पर भी दबाव था.
5 बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का एक बयान चर्चा में बना हुआ है। दरअसल उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विचारधारा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास मॉडल के आधार पर राज्य में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन की सरकार बनेगी. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड में आदिवासियों और दलितों की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की सरकार बनाना चाहती है.
6 हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के समोसे विवाद को लेकर सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है। समोसे विवाद की यह घटना 21 अक्टूबर को सीआईडी मुख्यालय में उस घटी जब मुख्यमंत्री के लिए भेजे गए समोसे और केक उनके कर्मचारियों को परोसे गए। विरोधी पार्टियां इस मामले पर तंज कस रही हैं।
7 स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जानकारी दी है कि पंजाब सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 400 डॉक्टरों की भर्ती करेगी और चार नए मेडिकल कॉलेज खोलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य चेकअप भी करवाया जाएगा। बता दें कि वे यहां स्वास्थ्य विभाग के हर शुक्रवार डेंगू पर वार अभियान के तहत विद्यार्थियों को डेंगू के प्रति जागरुक करने के लिए पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने यह जानकारी दी।
8 बार चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. येचुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. ये
9 चंडीगढ़ प्रशासन को नया डिप्टी कमिश्नर मिल गया है। बता दें कि हरियाणा कैडर के 2013 बैच के आईएएस अधिकारी निशांत कुमार यादव को गृह मंत्रालय ने डीसी के पद पर नियुक्त किया है। यादव तीन वर्ष के लिए डेपुटेशन पर यूटी में सेवाएं देंगे। वर्तमान डीसी विनय प्रताप सिंह के कार्यभार मुक्त होने को लेकर कभी भी आदेश जारी हो सकते हैं।
10 चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच आजसू ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। इसमें महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने बीपीएल परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने युवाओं को इंटर्नशिप देने जैसे वादे किए गए हैं। बता दें कि पार्टी ने प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए शुल्क महज 10 रुपये टोकन के रूप में लेने का भी वादा किया है।