दिन भर की बड़ी खबरें

कांग्रेस हमेशा से जाति जनगणना का समर्थन करती आई है.... इसी के चलते पार्टी ने शनिवार को कहा कि देश भर में जाति जनगणना कराना...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस हमेशा से जाति जनगणना का समर्थन करती आई है…. इसी के चलते पार्टी ने शनिवार को कहा कि देश भर में जाति जनगणना कराना… और अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की 50 प्रतिशत की मनमानी सीमा हटाना देश के लिए उसके विजन का केंद्र है…. कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी शनिवार को अपना जाति सर्वेक्षण शुरू करेगी…. और उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ हफ्तों में तेलंगाना में 80 हजार गणनाकर्ता घर-घर जाएंगे…. और 33 जिलों के 1.17 करोड़ से अधिक घरों को कवर करेंगे….

2… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं….. इसी दौरान एनसीपी (शरद गुट) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने एक रैली को संबोधित किया…. इस रैली में उन्होंने अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (अजित पवार) के विधायक सुनील टिंगरे पर जमकर निशाना साधा…. और उन्होंने कहा कि सुनील टिंगरे ने उनके पिता… और राकांपा प्रमुख शरद पवार को कानूनी नोटिस भेजा है….. जिसमें पुणे पोर्श कार हिट एंड रन मामले में बदनाम न करने की चेतावनी दी है…. और उन्होंने यह टिप्पणी वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बापू पठारे के समर्थन में आयोजित एक रैली में की….

3… कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर पलटवार किया है….. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा था…. और कहा था कांग्रेस के वादे झूठे हैं…. इसी को लेकर अब राहुल गांधी ने पलटवार किया है…. राहुल गांधी ने कहा कि जुलाई 2022 में, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की जनहित योजनाओं को ‘फ्री की रेवड़ी’ कहकर देश को गुमराह किया था…. फिर भी वो कांग्रेस की गारंटियों पर ही अपनी पर्ची चिपका कर देश में और हर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं…. और फिर कांग्रेस पर वादे पूरे न करने का मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं…

4… दिल्ली सरकार ने शनिवार को सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया…. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बस मार्शलों को फिर से तैनात करने का अहम फैसला लिया…. और उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को सोमवार से फिर से रोजगार मिलेगा…. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इनकी नियुक्ति इसलिए की गई थी… ताकि बसों में सफर करने वाली महिलाओं को किसी भी अप्रिय घटना से बचाया जा सके…. वहीं मार्शलों को अगले चार महीने के लिए फिर से नौकरी पर रखा गया है…. इससे 10 हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को फिर से नौकरी मिलेगी…. सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सारे काम किए….

5… पंजाब के लुधियाना में नवनिर्वाचित सरपंचों के शपथ समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हुए…. सरपंच समागम में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपलोग संरपच बनकर आये है…. अब आपको जिम्मेदारी निभानी है…. सरकार के पास पैसे की कमी नहीं होती है…. संरपच के पास इतनी ताकत है कि वह चाहें तो 5 साल में गांव की हुलिया बदल सकता है…. बता दें कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि एमएलए बनना ज्यादा आसान है…. संरपच बनना आसान नहीं है…. आपको गांव वाले का विश्वास नहीं टूटने देना है…. ईमानदारी से काम करना…. ईमानदारी से काम करके आप किसी पर एहसान नहीं करोगे…. बेईमानी करोगे तो जनता जूते मारेगी…. ऊपर वाला भी देख रहा है…. जो पैसा पंजाब सरकार भेजगी…. उसे जनता की सेवा में लगाना है…. गांव के बीच और सबके सामने निर्णय लेना है….

6… आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वक्फ (संशोधन) विधेयक को जबरन पारित कराने की कोशिश कर रहे हैं…. वे सभी संसदीय नियमों और परंपराओं को ताक पर रखकर जेपीसी में इस पर चर्चा भी नहीं कराना चाहते…. संजय सिंह के मुताबिक ऐसा पहली बार हो रहा है जब सभी विपक्षी दलों ने जेपीसी दौरे का बहिष्कार किया…. इसके बावजूद यह हो रहा है…. विपक्ष अगर बैठक में नहीं जाता है…. तो कोरम अधूरा रह जाता है…. संजय सिंह ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि आज के गुवाहाटी दौरे में कोरम पूरा हो रहा है या नहीं…. यह जेपीसी एक ड्रामा है…. जेपीसी सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक जरिया था…. असलियत में मोदी सरकार जेपीसी में कोई चर्चा नहीं चाहती…..

7… पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं…. बदमाश उनके करीबियों को भी नहीं छोड़ रहे उन्हें भी लगातार धमकियों वाले फोन आ रहे हैं…. इस बार पप्पू यादव के साथ नेपाल से गाली-गलौच की गई है…. इतना ही नहीं पप्पू यादव से ट्विटर पर माफीनामा पोस्ट करने को कहा गया है…. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है…. धमकाने वाले ने ये भी कहा कि उन्हें मारने के लिए 6 लोगों ने सुपारी ली है…. जिस पर पप्पू यादव ने कहा कि ‘सब गुंडे मरेंगे”… उन्होंने कहा कि कानून ऐसे गुंडों को देख लेगा…

8… शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने सत्तारूढ़ महायुति पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में गुंडों का सहारा लिया जा रहा है…. बहुत गुडों को जेल से छोड़ा गया और पुलिस की मदद से मिलकर 60 से 70 विधानसभा सीट पर गुडों का सहारा लिया जा रहा है…. गैंगवार में शामिल लोगों की चुनाव में मदद ली जा रही है…. चुनाव आयोग और पुलिस सब वर्षा बंगले से ऑपरेट हो रही है…. वहीं बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर संजय राउत ने कहा कि यहां आकर लोगों को भड़काने की कोशिश हो रही है…. दंगे की कोशिश हो रही है…. बंटेंगे तो कटेंगे नहीं चला तो अब पीएम ‘एक है तो सेफ हैं’ बोल रहे हैं…. हम सेफ हैं…. बीजेपी के आने से हम अनसेफ हो जाते हैं….. इस प्रकार की बयानबाजी करने की नौबत प्रधानमंत्री पर क्यों आ रही है…. किसको एक कर रहे हो और किसको सेफ कर रहे हो…. इस राज्य की पूरी जनता आपकी नहीं है क्या….

 

 

Related Articles

Back to top button