चंद्रशेखर आजाद ने CM योगी को दी खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो बिजनौर से चुनाव लड़कर दिखाएं
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा हाई है। इस बीच नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार चांदबाबू के समर्थन में रैली करने पहुंचे चंद्रशेखर ने CM योगी आदित्यनाथ को एक चुनावी मंच से खुला चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि “मैं तो मुख्यमंत्री को चैलेंज करने उनके यहां चुनाव लड़ने के लिए चला गया था, लेकिन अगर आप में हिम्मत है तो मेरे यहां आ जाइये। बिजनौर की 7-8 में से किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लीजिए।
CM योगी को एक चुनावी मंच से दिया खुला चैलेंज: चंद्रशेखर
चंद्रशेखर ने इस दौरान सीएम योगी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो निष्पक्ष चुनाव करवाकर दिखाए अगर उनकी जमानत जब्त नहीं हो गई तो कहना। उन्होंने आगे कहा कि “अगर आपके उम्मीदवार की जमानत जब्त नहीं हुई तो मेरा नाम चंद्रशेखर आजाद नहीं होगा। हम आपके खिलाफ हर एक मुद्दे को उजागर करेंगे।”
यूपी सरकार नागरिकों के खिलाफ तानाशाही रवैया अपना रही: नगीना सांसद
चंद्रशेखर आजाद ने लोगों से कहा कि “हमारी पार्टी के उम्मीदवार चांदबाबू को ताकत देकर विधानसभा भेजिए और आप देखिए, फिर हम गुंडागर्दी करने वाली सरकार से हिसाब लेंगे। साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ‘जिसको चाहे जेल भेज दो, किसी के भी घर पर बुलडोजर चला दो मकान गिरा दो, किसी के भी बच्चे को गोली मार दो, किसी को भी घर से उठाकर जेल में डाल दो या फिर ये लोग आपका आधार कार्ड छीन लेंगे। आपका पहचान पत्र ले लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार नागरिकों के खिलाफ तानाशाही रवैया अपना रही है।
चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “आप कहते हो कि आपने बहुत काम किया, ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया, लेकिन जब चुनावों की बात आती है, तो क्या यह ‘विकास’ और ‘साथ’ केवल कुछ खास लोगों तक ही सीमित है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- यूपी उपचुनाव की तारीख बढ़ाने पर चंद्रशेखर ने कहा कि आप चाहे 13 नवंबर की जगह चुनाव 20 नवंबर को कर लो या 20 की जगह चुनाव 23 नवंबर को चुनाव करवा लेना, चुनाव परिणाम एक ही होगा।
- भाजपा को हराकर आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा और एक-एक जुल्म का हिसाब लेगा।