05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 इन दिनों सियासी गलियारों में भड़काऊ भाषण को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। वहीं इसी बीच बरेली के मौलाना तौकीर रजा अपने भड़काऊ बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के ‘वोट जिहाद बनाम धर्मयुद्ध’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने़ मुसलमानों को चेताया है. अगर हिंदुस्तान में इतनी ताकत है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत में शामिल करे.

2 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में योगी बनाम प्रतियोगी का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि आज उप्र के प्रतियोगी परीक्षाओं के हर अभ्यर्थी, हर छात्र, हर युवक-युवती की ज़ुबान पर जो बात है .

3 उपचुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वहीं इसी बीच चुनावी प्रचार में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 17 तारिख को मिर्जापुर का दौरान करने वाले हैं। जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस दौरान अखिलेश यादव जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मझवां विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां क्षेत्र में सक्रिय हैं। बीते रविवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा की।

4 कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व को देशभर में देवोत्थानी एकादशी, हरि प्रबोधनी एकादशी सहित अन्य नामों से जाना जाता है। इस पर्व के अवसर पर मंगलवार की भोर से ही काशी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। सुबह होने के साथ ही हर – हर महादेव और मां गंगा की जयकारों से सभी घाट गूंज उठे।

5 उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आवागमन की समस्याओं को दूर करने के लिए 9 नए पुलों के निर्माण को मंजूरी मिली है। इन पुलों के बनने से करीब 8 लाख से अधिक आबादी को आवागमन में सुविधा होगी। इनमें से एक पुल खुरहंड से गिरवां गोहड़िया होते हुए स्योढ़ा घाट तक बनेगा जिससे यूपी से एमपी का सफर भी आसान होगा।

6 कानपुर के चमनगंज में अखिलेश की जनसभा को अनुमति नहीं मिली। अब सपा नेताओं ने जनसभा कराने के लिए जीआईसी ग्राउंड मांगा है। यहां पर पार्टी नेताओं की टीम ने निरीक्षण भी किया। सपा नेताओं के मुताबिक प्रशासन ने घनी आबादी और तंग रास्ता होने की वजह से मंजूरी नहीं दी है।

7 अयोध्या में राममंदिर निर्माण में तेजी लाने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में लगभग 1600 श्रमिक कार्य कर रहे हैं लेकिन मंदिर के स्तंभों पर मूर्तियों की आइकनोग्राफी के लिए कुशल श्रमिकों की आवश्यकता है। कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टुब्रो श्रमिकों की आपूर्ति करने वाली एजेंसियों से संपर्क साधेगी। यदि समय रहते श्रमिक नहीं बढ़ाए गए तो कार्य जून 2025 तक पूर्ण नहीं हो पाएगा।

8 करहल उपचुनाव में बसपा ने बड़ा दांव खेला है। जिला कार्यकारिणी में अचानक बदलाव करते हुए नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। इस कदम से चुनावी माहौल और गरमा गया है। बसपा प्रमुख मायावती ने पूर्व मंत्री और मंडल प्रभारियों को करहल की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

9 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जिलों में लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए 781 लघु सेतुओं के निर्माण की घोषणा की है। इन सेतुओं के निर्माण पर 1443 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लखनऊ जोन में सबसे अधिक 82 लघु सेतुओं का निर्माण किया जाएगा। इन सेतुओं की लंबाई 6 से 60 मीटर के बीच होगी।

10 यूपी में उपचुनाव को लेकर इस बार पार्टियां पोस्टर के माध्यम से एक-दूसरे पर वार कर रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा का एक नया पोस्टर सामने आया है। इसमें लिखा गया कि ‘बटेंगे तो कटेंगे, अली नहीं बजरंगबली चाहिए, करहल से अयोध्या तक चाहिए, रावण नहीं राम चाहिए’।

Related Articles

Back to top button