पाकिस्तान की आईसीसी को गीदड़भभकी
- कहा- मेजबानी छिनी तो नहीं लेंगे चैंपियंस ट्राफी में हिस्सा
- भारत के पाक आने से इंकार करने के बाद बौखलाई पीसीबी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अगले साल यानी 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। क्योंकि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करना है। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने के लिए भारत ने साफ इंकार कर दिया गया है।
अब बीसीसीआई के ये जानकारी देने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिर्ची लगना तो तय ही था। क्योंकि बीसीसीआई के इस फैसले के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी को हाईब्रिड मोड में कराए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। यानी अब टूर्नामेंट में भारत के सारे मैच पाकिस्तान में न होकर किसी और स्थान पर कराए जा सकते हैं। जिसके चलते अब पाकिस्तान की ओर से भी आईसीसी पर दबाव बनाने के लिए गीदड़ भभकी दी गई है। पीसीबी के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया कि अगर पाकिस्तान से टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार छीन लिए जाते हैं, तो वह अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले सकता है। ये जानकारी पीसीबी के सूत्रों के हवाले से दी गई है।
वनडे विश्वकप के समय भी दी थी भभकी
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि वह सरकारी अधिकारियों के संपर्क में थे और इंतजार कर रहे थे कि प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ क्या निर्देश देते हैं। इसके साथ ही यह अटकलें भी हैं कि देश की सरकार पीसीबी को निर्देश दे सकती है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होने वाले किसी भी आईसीसी या अन्य बहु-टीम आयोजनों में भारत के खिलाफ तब तक खेलना बंद कर दे जब तक भारत सरकार अपनी नीति नहीं बदलती है। इससे पहले भारत में हुए 2023 के वनडे विश्वकप को लेकर भी पाकिस्तान ने ये कहा था कि अगर भारत हमारे साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल सकता और हमारे यहां टूर्नामेंट खेलने नहीं आ सकता, तो हम भी भारत में विश्वकप खेलने नहीं जाएंगे। लेकिन अंत में पाकिस्तान की ये गीदड़ भभकी भी काम नहीं आई थी और उसे भारत आना पड़ा था।