कानपूर टेस्ट मैच के दौरान गुटखा खाने को लेकर सुर्खियों में आएं कनपुरिया बाबू

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। कानपुर में हो रहे भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में दर्शक दीर्घा में गुटखा खाने को लेकर एक युवक काफी चर्चा में रहा। युवक ने बताया कि वह गुटखा नहीं खा रहा था बल्कि सुपाड़ी थी। शोभित नाम का यह युवक कपड़ा व्यापारी बताया गया है। शुक्रवार को वह अपने मित्र के साथ पहुंचा। हाथ लिए तख्ती में लिखा था कि गुटखा खाना गलत बात।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रीनपार्क में हो रहे टेस्ट मैच के प्रथम दिन गुटखा खाने को लेकर दर्शक एक युवक काफी चर्चा में रहा। शुक्रवार को इस बार युवक हाथ में एक लिखी तख्ती लेकर स्टेडियम पहुंचा। तख्ती में लिख रखा है कि गुटखा खाना गलत बात है। जबकि पिछली बार उसके गुटखा खाने की तस्वीरें और वीडियो इतना वायरल हुआ था कि कानपुर पुलिस भी उसकी तलाश में लग गई थी। युवक शोभित पांडेय कपड़ा व्यापारी बताया गया है, जो कि कानपुर के चौक के कोतवालेश्वर के पास रहने वाला है।

शोभित पांडेय का बयान  

मेरे मुंह में मीठी सुपारी थी। मसाला एकदम आसपास नहीं था कुछ गलत हुआ हो तो आई  ऍम सॉरी लेकिन मेरे बगल में मेरी बहन थी, जिसको लेकर कुछ लोगों गन्दे कमेंट किये, वो बुरा लगा ऐसा नही करना चाहिए था।

शोभित के दोस्तों ने मजाक बनाया

एक बार फिर शुक्रवार को शोभित अपने दोस्त सुधांशु के साथ मैच देखने पहुंचा। सुधांशु ने बताया कि इस मामले को लेकर शोभित के पास उसके कई मित्रों और तमाम लोगों की फोन कॉल आईं। सुधांशु के मुताबिक नेपाल तक से भी कुछ फोन आए। जिसमें फोन करने वालों ने तंज कसे कि गुटखा खाते कमाल के दिख रहे हो।

Related Articles

Back to top button