9 बजे तक की बड़ी खबरें

नेटवर्कः चुनावी प्रचार में जुटे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः चुनावी प्रचार में जुटे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में जिला सम्मेलन का आयोजन को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से बूथ लेवल पर जीतने का मंत्र भी दिया। AAP के कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के घर-घर जाकर क्या कहना है इसके बारे में भी पूर्व सीएम ने अवगत कराया।

2 महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर सियासी हंगामा मचने के बाद चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। आयोग ने कहा कि हेलीकॉप्टर और विमान की जांच करना नियमित प्रक्रिया है। उद्धव से पहले कई नेताओं की जांच की जा चुकी है। लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में भी यह मुद्दा उठा था।

3 जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दूसरी बार दिल्ली दौरे पर गए है। वह जम्मू एयरपोर्ट से शाम चार बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए। वहां उनकी मुलाकात केंद्रीय वित्तीय मंत्री, रक्षा मंत्री सहित अन्य मंत्रियों के साथ होगी। अपने पहले दिल्ली दौर से 19 दिन बाद ही उमर दूसरी बार दिल्ली दौरे पर गए है। इन 19 दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले, यूटी दिवस और विधानसभा का हंगामेदार सत्र रहा है। विधानसभा में पास हुए विशेष दर्जे की बहाली के प्रस्ताव के बाद उमर का दिल्ली दौरा कही मायनों में अहम माना जा रहा है।

4 बाटोगे तो काटोगे वाले बयान को लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। वहीं अब इस पर आप सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये बहुत शर्मनाक बात है. आप 10 सालों से देश के प्रधानमंत्री हैं. 22 राज्यों में आपकी सरकार है. गृहमंत्री आपका, रक्षामंत्री आपका और आप कह रहे हैं कि एक हैं तो सेफ हैं.

5 झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसे भरोसे का घोषणापत्र नाम दिया गया है। कांग्रेस ने राज्य के उपभोक्ताओं के लिए 250 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा किया है। साथ ही जातिगत जनगणना कराने और युवाओं के लिए सभी सरकारी नियुक्तियां 1 वर्ष में पूरी करने का भी वादा किया है।

6 एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वोट जिहाद-धर्मयुद्ध संबंधी टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी…. और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा…. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी मेरा नाम लेकर वोट जिहाद की बात करते है…. अयोध्या में कौन सा वोट जिहाद था… कि वहां क्यों हार गए? एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि हम डरने वाले नही हैं…. हम लड़ेंगे और जीतेंगे…. मैं किसी से भीख नही मांगता हूं…. अगर मेरे मुक्कदर में कामयाबी लिखी है… तो हमें मिलेगी…

7 महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है….. ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं का अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार अभियान भी चरम पर है…. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई में कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए हैं…. साथ ही उनका काफिला रोकने की कोशिश भी की गई….. दरअसल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के चांदिवली विधानसभा सीट से अपने विधायक दिलीप लांडे के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे.

8 महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर विवादित बयान दिया है…. और उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला में अपनी स्पीच में कहा कि बीजेपी को कुत्ता बनाने का वक्त आया है….. अब बीजेपी को इस महाराष्ट्र से हटाने का वक्त आ गया है…. झूठ का पुलिंदा लेकर सत्ता में आई इस पार्टी को अब उसकी जगह दिखाने का वक्त आ गया है…. और उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले खुद को भगवान समझते हैं..

9 भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वाथ्यय मंत्री जगत प्रसाद नड्डा ने  झारखंड के सत्तारूढ़ गठबंधन पर हमला बोला, जिसमें झामुमो, कांग्रेस और राजद शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये गठबंधन भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और वंशवाद की राजनीति का पर्याय है। उन्होंने मौजूदा सरकार को ‘चोरों की सरकार’ भी करार दिया।

10 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाटी समुदाय को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार अदालत में उनके आरक्षण के मामले की मजबूती से पैरवी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 12 घंटे के भीतर हाटी समुदाय को आरक्षण देने की अधिसूचना जारी कर दी है। सीएम सुक्खू ने सिरमौर जिले के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने की भी प्रतिबद्धता जताई।

 

 

Related Articles

Back to top button