12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है। ऐसे में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सियासी रार जारी है. संजय राउत ने अपने विरोधियों को जेल जाने की चेतावनी दी है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि कइयों के जेल जाने का समय आ रहा है.

2 शिरोमणि अकाली दल में बड़ा बदलाव होने वाला है दरअसल सुखबीर बादल के इस्तीफे के बाद पार्टी को मिलेगा नया अध्यक्ष मिलने वाला है। वर्किंग कमेटी की बैठक में इस्तीफे पर चर्चा श्री अकाल तख्त से हो सकती है साथ ही सुखबीर को धार्मिक सजा भी मिल सकती है । वहीं आपको बता दें कि 14 दिसंबर तक नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने है।

3 पीएम मोदी इन दिनों विदेशी दौरे पर हैं, ऐसे में अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जनेरियो पहुंचे…बता दें कि पीएम मोदी 18 और 19 नवंबर को ब्राजील में होने वाले 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वहीं भारत में भी पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

4 झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। सभी राजनीतिक दलों के मतदाता प्रचार के अंतिम चरण में अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने डाही में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा को पूंजीवादी सरकार बताया।

5 चुनावी नतीजों के आने के बाद से हरियाणा का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच राजनीति में परिवारवाद पर गरमाई हुई है। भाजपा कांग्रेस को बापू-बेटा कहकर टारगेट कर रही है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ते हुए कई नेताओं को आईना दिखाया है। हुड्डा ने देवीलाल भजनलाल और बंसीलाल के परिवारवाद को गिनाते हुए भाजपा में भी ऐसे नेताओं को जवाब दिया है जिनके बच्चे अब आगे राजनीति में सक्रिय हैं।

6 एक तरफ जहाँ दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में ग्रेप के प्रतिबंध लागू होने के बावजूद वायु प्रदूषण पर लगाम नहीं लग रही है। एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया और दिल्ली से सटा बहादुरगढ़ रविवार को देश में सबसे अधिक प्रदूषित रहा। इसके बाद दिल्ली दूसरे स्थान पर रही। रविवार को अचानक राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 1282 दर्ज किया गया।

7 एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर मज़ाकिया तंज कसते हुए कहा कि जिस दिन नतीजे आएंगे, उस दिन कांग्रेस को लीलावती अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया जाएगा. उन्होंने कहा, ”हमारी विचारधारा दो तरह की है. एक राहुल गांधी की और दूसरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम नरेंद्र मोदी की. कांग्रेस ने कहा कि हम हर साल हिमाचल सरकार में एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे. मैं आपको बताना चाहता हूं कि सरकार को दो साल हो गये हैं. उन्होंने एक भी महिला को पाँच पैसे नहीं दिये।

8 नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान डा. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि नेशनल कांफ्रेंस- कांग्रेस गठबंधन सरकार जम्मू कश्मीर में बहुत अच्छा काम रही है और चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अच्छा कर रही है हम 5 साल में चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करेंगे।

9 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर है वहीं इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को आरोप लगाया कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र को विकसित करने का नीति आयोग का खाका बृहन्मुंबई नगर निगम के महत्व को कम कर मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की एक चाल है। यह एक बड़ी सजिश है।

10 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन को खास बनाने उनके समर्थकों और कांग्रेस ने तैयारियां कर रखी है। 28 साल बाद कमलनाथ अपना जन्मदिन छिंदवाड़ा में मना रहे हैं। ऐसे में छिंदवाड़ा में प्रदेश भर के दिग्गज नेता जुट रहे हैं। जिले के अधिकांश होटल और लॉज के कमरे बुक हैं।जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में धर्मसभा का आयोजन होगा। इस दौरान कार्यकर्ता केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे।

Related Articles

Back to top button