विनोद तावड़े के वायरल वीडियो पर राहुल गांधी ने PM से पूछा सवाल, ‘मोदी जी, ये 5 करोड़ आपको किसने Tempo में भेजा?’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी पारा हाई है। महाराष्ट्र में वोटिंग से एक दिन पहले ‘कैश फॉर वोट’ के आरोपों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रहीं हैं। विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने आरोप लगाया है कि वह नालासोपारा में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विरार के एक होटल में कैश बांटते हुए पकड़े गए। बहुजन विकास अघाड़ी ने बड़ा दावा किया है कि विनोद तावड़े के बैग से कैश के अलावा लाल डायरी भी मिली है, जिसमें उन लोगों का ब्योरा लिखा था जिन्हें पैसे दिए गए हैं।

विपक्ष ने भाजपा को जमकर घेरा 

वहीं विपक्ष ने इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए X पोस्ट में लिखा कि ‘मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?’

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विनोद तावड़े पर लगे ‘कैश फॉर वोट’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘मोदी जी महाराष्ट्र को Money Power और Muscle Power से SAFE बनाना चाहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि एक तरफ राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला होता है। वहीं दूसरी तरफ BJP के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं। उन्होंने कहा- महाराष्ट्र की विचारधारा ये नहीं है, जनता इसका कल मतदान कर जवाब देगी।’

 

https://www.youtube.com/watch?v=rv5b5rwQHQo

Related Articles

Back to top button