JEE Main 2025 एप्लीकेशन डेट नहीं बढ़ाई जाएगी आगे, जानिए अपडेट  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अगर आप जेईई मेन 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसे लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आपकी परेशानी को समझते हुए अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर इस संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी कर दी है। आपको बता दें कि एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट 22 नंवबर तक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है और इस समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

ऐसे में NTA की ओर से इस सूचना में एग्जाम डेट, एग्जाम सिटी चुनने के नियम और एडमिट कार्ड से जुड़ी समस्याओं के बारे में बहुत कुछ बताया गया है। एनटीए ने FAQs की मदद से जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन 1 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
  1. NIT और IIT में दाखिले के लिए जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन दो सेशन में किया जाएगा।
  2. पहले सेशन की परीक्षा होने के बाद दूसरे सेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
  3. पहले सेशन की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच प्रस्तावित है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एग्जाम डेट से करीब 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।
  • हाॅल टिकट जारी होने के बाद कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
  • प्रवेश परीक्षा में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, रिपोर्टिंग का समय आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होगी।

Related Articles

Back to top button