9 बजे तक की बड़ी खबरें
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कल 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। जिसके बाद 23 नवंबर शनिवार के दिन मतगणना की जाएगी।
4पीएम न्यूज नेटवर्कः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कल 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। जिसके बाद 23 नवंबर शनिवार के दिन मतगणना की जाएगी। कल 38 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इसी कड़ी में झारखंड में कल होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज केंद्र से ईवीएम के साथ रवाना किया गया।
2 मणिपुर में हुई हालिया हिंसा के बाद हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। न सिर्फ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता बल्कि वहां के कई नागरिक संगठनों ने हिंसा पर लगाम लगाने और कुकी उग्रवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है। इस बीच, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर में बिगड़ते हालात को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। खरगे ने राष्ट्रपति मुर्मू से मणिपुर में तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया है।
3 भाजपा नेता शहजाद पूनावाला कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “जब तक कांग्रेस सत्ता में थी तब तक भ्रष्टाचारी सेफ थे, रोहिंग्या सेफ थे, आतंकवादी सेफ थे, वक्फ बोर्ड सेफ था. आज उनकी भ्रष्टाचार की राजनीति अनसेफ हो चुकी है तो गली-गली सेफ लेकर घूम रहे हैं।
4 महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव से ठीक एक दिन पहले नेताओं द्वारा मतदाताओं को पैसे बंटाने का मामला सामने आया है। महाविकास अघाड़ी दल द्वारा महायुति गठबंधन के नेताओं पर ये आरोप लगाए हैं। इसके बाद बीजेपी ने रिएक्शन दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष के लिए यही रात अंतिम यही रात भारी वाली स्थिति है।
5 राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश के लिए पीएम मोदी के हस्तक्षेप की मांग करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार इस तरह चुप नहीं रह सकती। उन्होंने कहा, ”पूरा उत्तर भारत चिकित्सा आपातकाल की चपेट में है…भारतीय जनता पार्टी सरकार को इस तरह से देश के लोगों के जीवन को खतरे में डालने का अधिकार नहीं है। इस पर काम करना होगा.
6 फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. CM विष्णुदेव साय ने आज इसकी घोषणा की. गुजरात के गोधरा में साल 2002 में हुए अग्निकांड और उसके बाद गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हो चुकी है.
7 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा सेवा को लेकर लगातार गंभीर है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आयुष विभाग के माध्यम से एक अलग अवधारणा आई है। मैं अपने मध्य प्रदेश सरकार के नाते से बताना चाहूंगा कि पिछले 20 साल में मध्य-प्रदेश सरकार द्वारा क्रांतिकारी कदम उठाए गए। 2004-2005 में 5 मेडिकल कॉलेज थे, आज 17 मेडिकल कॉलेज चालू हैं और 8 बनने वाले हैं..
8 हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली में हिमाचल भवन को कुर्क करने की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, राज्य मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 19 नवंबर को कहा, “हिमाचल प्रदेश में कई जलविद्युत परियोजनाएं हैं और जब भी कोई जलविद्युत परियोजना स्थापित की जाती है, तो अग्रिम धन निश्चित रूप से दिया जाता है और यह सभी मामलों के लिए है, चाहे वह पीएसयू परियोजना हो या व्यक्तिगत परियोजना।
9 भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज तिरुवनंतपुरम में वक्फ अतिक्रमण के खिलाफ राज्य सचिवालय की ओर विरोध मार्च निकाला।वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों को तख्तियां पकड़े नारे लगाते देखा गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने स्थिति को शांत करने के लिए पानी की बौछारें कीं और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
10 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध, मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। वो अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचकर उन्होंने परिवार सहित दंतेश्वरी देवी के दर्शन किए और फिर वहां प्रसाद चढ़ाया। सीएम विष्णुदेव साय ने मंदिर में फल और फूल भी भेंट किए। जिसके बाद वो दंतेश्वरी देवी के दरबार के सामने बैठ गए और मां की अराधना की।