बुर्के में मतदान को लेकर सियासी घमासान, सपा ने चुनाव आयोग से की बड़ी मांग    

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में उपचुनाव को लेकर मतदान के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों आज (20 नवंबर) को मतदान हो रहे हैं। ऐसे में चुनाव शांति पूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली है। वहीं इसी बीच मुख्य समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। बुर्के को लेकर सियासी जंग चल रही है। इस दौरान समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि वोटिंग के दौरान पुलिसकर्मी बुर्का हटवाकर मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग न करें। इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।

https://x.com/yadavakhilesh/status/1859112004067147867

बुर्के को लेकर सपा के बाद भाजपा ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। भाजपा ने कहा है कि बिना आइडेंटिफिकेशन के कराया गया मतदान फर्जी है। भाजपा ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

फूलपुर से बीजेपी कैंडिडेट दीपक पटेल ने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल है। बुर्का पहनकर वोटिंग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बुर्का पहनी महिलाएं फर्जी वोटिंग का जरिया है। जब हिन्दू महिला का चेहरा देखा जा रहा है मुस्लिम महिला का भी चेहरा देखा जाए। चुनाव आयोग ने कहा बुर्का में महिलाओं को लेडी ऑफिसर चेक करें। एक एक महिला 5-5 वोट डाल रही है।

तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए चुनाव आयोग: अखिलेश

UP उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार चुनाव आयोग से अपील कर रहे हैं। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्वीट कर कहा है कि अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर कार्रवाई करे। सपा मुखिया ने कहा है कि लोगों की ID पुलिस चेक न करे, ⁠रास्ते बंद न किये जाएं। वोटर्स के आईडी ज़ब्त न किये जाएं। असली आईडी को नक़ली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए। मतदान की गति घटायी न जाए. समय बर्बाद न किया जाए, ज़रूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए. प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने. चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सपा पार्टी की मांग पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सिर्फ पीठासीन अधिकारी और पोलिंग ऑफिसर प्रथम को ही वोटरों की पहचान करने का अधिकार है।
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय और राज्य पुलिस बल लगा है।

 

Related Articles

Back to top button