तिलक टी-20 रैंकिंग में शीर्ष तीन में शुमार

  • सूर्यकुमार को पीछे छोड़ा, हार्दिक बने नंबर-एक ऑलराउंडर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा लगातार दो शतक लगाने के बाद 69 स्थान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को पछाडक़र दुनिया के नंबर एक टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं। लिविंगस्टोन के अलावा हार्दिक ने नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया।
यह दूसरी बार है जब हार्दिक टी20 ऑलराउंडरों की सूची में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचे हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस चौथे नंबर पर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान वानिंदु हसरंगा पांचवें नंबर पर हैं। तिलक वर्मा ने सीरीज में 280 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वह फिलहाल रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के फिल सॉल्ट से पीछे हैं। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे एक स्थान पीछे यानी चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो शतक बनाने वाले संजू सैमसन टी20 बल्लेबाजों की सूची में 17 स्थान चढक़र 22वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीन स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ करियर रैंकिंग है।

नीतीश पर्थ टेस्ट से करेंगे डेब्यू!

पर्थ। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इस बात के संकेत दिए हैं कि 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं। आंध्र प्रदेश के इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से इस साल काफी प्रभावित किया है और उन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। मैच के पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोर्कल ने रेड्डी के कौशल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ऑलराउंड क्षमता के कारण नीतीश पर नजर रखी जाएगी। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक छोर से मोर्चा संभाल सकते हैं, विशेषकर शुरुआती कुछ दिनों में। नीतीश विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं। यह जसप्रीत बुमराह पर निर्भर करेगा कि वह उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर इस सीरीज के दौरान नजरें रहेंगी।

Related Articles

Back to top button