यूपी उपचुनाव में भितरघात ने बढ़ाई BJP की टेंशन, इन सीटों पर हो सकता है बड़ा नुकसान   

यूपी उपचुनाव 2024 के नतीजों को लेकर सियासी पारा हाई है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि उपचुनाव में भी भितरघात ने भारतीय जनता पार्टी की चिंता बढ़ा दी है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी उपचुनाव 2024 के नतीजों को लेकर सियासी पारा हाई है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि उपचुनाव में भी भितरघात ने भारतीय जनता पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। मिली जानकारी के अनुसार तीन सीटों पर अपनों ने ही मुखालफत की है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों से सबसे ज्यादा भितरघात की शिकायतें सामने आईं हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हुए भितरघात से मात खाई BJP को 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा है। मतदान के बाद भितरघात को लेकर मिले इनपुट ने भाजपा के शीर्ष नेताओं की चिंता बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि अब पार्टी स्तर पर इस बात का आंकलन किया जा रहा है कि इससे कितना नुकसान हुआ है। भितरघातियों को चिह्नित भी किया गया है। कुंदरकी, कटेहरी और फूलपुर में भितरघात की सबसे ज्यादा शिकायतें मिली हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा को बेहतर परिणाम की भी उम्मीद है। दरअसल, कई सीटों पर टिकट से वंचित लोगों की ओर से भितरघात किए जाने की बात सामने आई है। मझवां, कटेहरी, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर तो प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही इसकी शिकायतें मिल रही थीं। इसे थामने के लिए पार्टी के नेताओं ने भरसक प्रयास भी किए, फिर भी कई सीटों पर अपनों की ही मुखालफत सामने आई है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सूत्रों का कहना है कि सबसे अधिक शिकायतें कटेहरी और कुंदरकी सीट पर सामने आई हैं।
  • मझवां में पार्टी के अलावा भाजपा के सहयोगी दल के कार्यकर्ताओं की ओर से भी खेल बिगाड़ने की कोशिश के इनपुट मिले हैं।
  • सहयोगी दलों के बड़े नेता लगातार इन सीटों पर प्रचार कर एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते रहे, इसके बावजूद भी स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं ने भितरघात किया है।

Related Articles

Back to top button