12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 राजनीतिक गलियारों में यूपी उपचुनाव को लेकर जमकर चर्चा हो रही. यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी, आज 23 नवंबर नतीजों का दिन है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है, जल्द ही रिजल्ट घोषित होगा। आपको बात दें कि आज नौ विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले का दिन है.
2 करहल मे 11वें राउंड की मतगणना के बाद भी भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव सपा के आसपास नहीं पहुंच सके हैं। खबर लिखे जाने तक अनुजेश यादव 17 हजार 557 वोट से पीछे चल रहे हैं। सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को अब तक 41781 वोट मिल चुके हैं। वहीं अनुजेश यादव 24 हजार 224 मत ही प्राप्त कर सके हैं। बसपा प्रत्याशी अवनीश को महज 2758 वोट ही मिले हैं।
3 वक्फ बोर्डा बिल पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा कि वक्फ (संशोधन) बिल किसी को भी मंजूर नहीं है. वे वक्फ जमीनों को जब्त करना चाहते हैं. वक्फ जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सभी डीएम राज्य में मजिस्ट्रेट राज्य सरकार के अधीन हैं, वे दबाव में काम करते हैं, वे न्याय कैसे सुनिश्चित करेंगे? हमें डर है कि वक्फ भूमि को डीएम के माध्यम से राज्य सरकारें जब्त कर लेंगी।
4 आगरा के डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पुरा छात्र सूची से पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की फोटो हटाने पर हंगामा हो गया। खंदारी कैंपस स्थित कुलपति आवास को समाजवादी छात्र सभा और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने घेर लिया। विश्वविद्यालय के अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों की तीखी बहस, धक्का-मुक्की हुई। पुलिस बुला ली गई। दो घंटे से अधिक के प्रदर्शन के बाद विवि प्रशासन ने फोटो फिर से अपलोड की, तब प्रदर्शन खत्म हुआ।
5 हरदोई के करोड़ों रुपये के सड़क घोटाले में पीडब्ल्यूडी के सात अभियंता दोषी मिले हैं। यहां सड़कों में लगाई गई निर्माण सामग्री बेहद घटिया मिली। चार सड़कों की नमूना जांच में तारकोल भी मानक से काफी कम मिला। विशेष मरम्मत के एस्टीमेट भी गड़बड़ भेजे गए थे। मौके पर जांच प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी अजय चौहान की अध्यक्षता में गई एक टीम ने की थी। इसके निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए थे।सामने आई खबरों के मुताबिक मामले में 7 अभियंता दोषी मिले हैं। उन्हें निलंबित करने का निर्णय ले लिया गया है।
6 उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत मेट्रो की सौगात मिलने वाली है.ये ट्रेन लखनऊ से कानपुर समेत पांच रेलखंडों पर दौड़ती नजर आएगी. बता दें कि यह लखनऊ से कानपुर की दूरी को मात्र 45 मिनट में पूरा कर लेगी। वहीं कानपुर के बाद लखनऊ से प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर रूटों पर भी मेट्रो की तर्ज पर वंदे भारत मेट्रो चलेगी.
7 मझवां विधानसभा उपचुनाव 2024 में 50.41% मतदान हुआ। परिणाम जल्द घोषित होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी की सुचिस्मिता मौर्य समाजवादी पार्टी की डॉ. ज्योति बिंद और बहुजन समाज पार्टी के दीपक तिवारी के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। चुनावी नतीजों के बीच का यह इंतजार सभी की धड़कनें बढ़ा रहा है।
8 नई शिक्षा नीति के तहत अगले पांच सालों में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा। इन विद्यालयों को साफ-सुथरा करने के साथ ही यहां पर स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, खेल के मैदान आदि को बिलकुल आधिनक तरीके से तैयार किया जाएगा। स्कूली शिक्षा में चल रही कायाकल्प के तहत लखनऊ समेत प्रदेश के 65 हजार विद्यालयों को आदर्श बनाने की तैयारी है। इसके तहत विद्यालयों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
9 थाना पिपराइच में तैनात महिला उपनिरीक्षक अंकिता पांडे को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है । महिला उपनिरीक्षक ने एक मामले में विवेचना में नाम निकालने के बदले रिश्वत की मांग की थी । पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी थी। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने महिला उपनिरीक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
10 इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सेवा मामले में दिए एक अहम फैसले में कहा कि किसी कर्मचारी के सेवारत रहते मृत्यु होने के बाद उसकी विधवा पुत्री भी अनुकंपा नियुक्ति पाने की हकदार है। कोर्ट ने इस कानूनी नजीर के साथ बीएसएनएल के महाप्रबंधक टेलीकॉम के कार्यालय में तैनात रहे मृतक कर्मचारी की विधवा पुत्री के अनुकंपा नियुक्ति के दावे पर दो माह में गौर करने का आदेश दिया।