7 बजे तक की बड़ी खबरें
हरियाणा के जिला जींद में मनाए जा रहे वाल्मीकि जयंती राज्य स्तरीय समारोह में मंच पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंच चुके हैं....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः हरियाणा के जिला जींद में मनाए जा रहे वाल्मीकि जयंती राज्य स्तरीय समारोह में मंच पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंच चुके हैं…. उनके साथ शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, पीडब्ल्यू मंत्री रणवीर गंगवा, केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ़ा, विधायक श्याम सिंह राणा, रामकुमार गौतम, कपूर सिंह वाल्मीकि भी मंच पर मौजूद रहे….
2… सर्दियों के समय हरियाणा की हवा में सबसे ज्यादा 58 फीसदी प्रदूषण की हिस्सेदारी इंडस्ट्री और ट्रांसपोर्ट की हैं…. इसमें इंडस्ट्री 30 और 28 फीसदी है…. जबकि पराली जलाने से सबसे कम चार फीसदी प्रदूषण है… वहीं, धूल से 17, रिहायशी क्षेत्र में 10 और 11 फीसदी प्रदूषण के अन्य कारण हैं….
3… रोहतक में दो फर्जी कंपनियां संचालित करके घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर देशभर में 35,000 लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिसकर्मियों ने डमी ग्राहक बनकर गिरफ्तार किया है…. रोहतक से गिरफ्तार तीनों आरोपियों को शनिवार साइबर पुलिस ने पंचकूला कोर्ट में पेश किया…. जहां से छह दिनों का रिमांड हासिल किया है….
4… श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर दिल्ली से आने वाली शीश मार्ग यात्रा पांच दिसंबर को अंबाला पहुंचेगी…. अंबाला पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा…. जत्थेदार हरपाल सिंह मच्छाडा ने बताया कि दिल्ली से जब भाई जैता जी गुरु जी का शीश लेकर चले थे…. तो बीच रास्ते में कई जगहों पर पड़ाव डाले….
5… अंबाला में छह वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर परिषद के चुनाव लंबित हैं…. बिना जनप्रतिनिधि के लोग परेशान हो रहे हैं…. न तो क्षेत्रों में विकास कार्य हो पा रहे हैं… और न ही आमजन से जरूरी दस्तावेज सत्यापित हो रहे हैं….
6… एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर रोडवेज ने नया तरीका निकाला है…. रोडवेज मुख्यालय अब एनसीआर में आने वाले जिलों से बीएस 3 मानकों की बसों को दूसरे जिलों में भेज रहा है…. वहीं बीएस 6 बसों को एनसीआर के नजदीकी जिलों में भेजा जा रहा है… अंबाला रोडवेज के साथ भी ऐसा ही हुआ… यहां जब भिवानी जिला की 10 बीएस 3 इंजन की बसें पहुंची तो स्थानीय रोडवेज कर्मियों व यूनियन के नेताओं ने विरोध कर दिया….
7… डेंगू का डंक एक बार फिर से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है…. जिला अंबाला में शनिवार को भी डेंगू के चार नए मामले सामने आए हैं…. इसके बाद जिले में डेंगू का कुल आंकड़ा 194 हो गया है…. चिकित्सकों का कहना है कि दिसंबर माह के पहले सप्ताह तक डेंगू का खतरा बना रहता है….
8… अंबाला में शनिवार को मौसम परिवर्तन के साथ ही वायु की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ…. जहां बीते दो से तीन दिनों से एक्यूआई 200 से अधिक चल रहा था तो अब 100 पर आ गया है…. एक्यूआई के संकेतकों के अनुसार इतने पर वायु की गुणवत्ता ठीक मानी जाती है…. वहीं दिनभर मौसम में भी परिवर्तन दिखाई दिया…
9… करनाल जिले में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है…. शनिवार को एक्यूआई 277 रहा…. जिले में ग्रैप-4 की शर्ते लागू हैं…. जिसके तहत शनिवार को नगर निगम की टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके नियमों का उल्लंघन करने वालों के 17 चालान काटे…. साथ ही 1.88 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया….
10… करनाल में भले ही अभी तक सरकारी तौर पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है…. लेकिन नगर निगम के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है…. मेयर और पार्षद पद के दावेदारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है…. उनका मानना है कि नगर निगम का चुनाव नए साल के पहले या दूसरे महीने में ही हो सकते हैं…