बांग्लादेश में ISKCON के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार, जानिए मामला
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बांग्लादेश में हिंदू नेता और ISKCON के सदस्य चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को सोमवार (25 नवंबर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बांग्लादेश पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के चिन्मय को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने फर्जी राजद्रोह मामले में उन्हें ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें विदेश की यात्रा नहीं करने देना चाहती थी। चिन्मय प्रभु लगातार बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का विरोध करते हुए नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि ISKCON के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु ने 22 नवंबर को बांग्लादेश के रंगपुर में हिंदुओं के समर्थन में रैली की थी। माना जा रहा है कि इसी की वजह से चिन्मय कृष्ण प्रभु पर ये कार्रवाई की गई है। पुलिस ने उन्हें राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- बांग्लादेश के हिंदुओं ने अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर कई बार विरोध-प्रदर्शन भी किया है।
- अक्टूबर में चटगांव में हजारों बांग्लादेशी हिंदू अपने अधिकार और सुरक्षा की मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए थे।