12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद देश में अब राजस्थान के अजमेर शरीफ की भी चर्चा है.अब अजमेर शरीफ मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद ने इसमें प्रधानमंत्री का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा, “इस तरह के छोटे-छोटे जज बैठे हैं जो इस देश में आग लगवाना चाहते हैं, कोई मतलब नहीं है इसका.

2 उपचुनाव के बाद से सीएम योगी और एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए. जहां उन्होंने छात्रों के डिग्रियां प्रदान की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि संविधान की मूल प्रति में पंथ निरपेक्ष और समाजवादी शब्द नहीं थे. इन्हें बाद में जोड़ा गया. वहीं उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवाद के नाम पर एक परिवार की चाटुकारिता हो रही है.

3 श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का कार्यकाल दिसंबर के दूसरे सप्ताह में समाप्त हो रहा है। न्यास का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही नए अध्यक्ष व सदस्यों के चयन की प्रक्रिया आरंभ धर्मार्थ कार्य विभाग शुरू करेगा। संभावना जताई जा रही है कि न्यास के सदस्यों को दोबारा गठित होने वाले न्यास में मौका मिल सकता है।

4 संभल घटना को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। बता दें कि हिंसा में उपद्रवियों ने जामा मस्जिद के पीछे खड़ी दो कारों और चार-पांच बाइकों में आग लगा दी थी जिससे बिजली केबल भी क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली विभाग ने जिला प्रशासन को भेजी रिपोर्ट में 1.39 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है। प्रशासन उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई करने की तैयारी में है। अन्य विभाग भी जल्द रिपोर्ट पेश कर सकते हैं।

5 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को लेकर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन, सुरक्षा कर्मी और कुछ लोग नारे लगाते लग रहे हैं. सपा प्रमुख ने एक्स पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि, “जिन्होंने बवाल शुरू किया और जो पहले पहल फ़साद की वजह बने, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी?”

6 गोरखपुर के सूरजकुंड में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर-निगम की टीम को नागरिकों के साथ ही पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ा। वार्ड नंबर 60 विकास नगर के पार्षद अजय ओझा बुलडोजर के सामने धरने पर बैठ गए। काफी प्रयास के बाद भी विरोध के स्वर नहीं थमे तो नगर निगम के अधिकारियों ने पीएसी बुलाई। पीएसी आने के बाद बातचीत के बीच 25 घरों की चहारदीवारीरैंप और सीढ़ियों को तोड़ा गया।

7 यूपी के आगरा में बनेंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। दीनबंधु सेवा समिति इस मंदिर का निर्माण करेगी। यह सभी ज्योतिर्लिंग एक ही स्थान पर होंगे श्रद्धालु सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक ही स्थान पर कर सकेंगे। इस मंदिर के निर्माण से आगरा में धार्मिक पर्यटक को भी बढ़ावा मिलेगा।

8 बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के संभल में पथराव की घटना की कड़ी आलोचना करते हुए इसे दंगे भड़काने की जानबूझकर की गई कोशिश करार दिया. उन्होंने पुलिस वाहनों को निशाना बनाने, खुली गोलीबारी और पथराव की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में ऐसी कार्रवाइयों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

9 अब सहालग में भी लोगों को कम किराये पर बस की सुविधा मिल सके। इसके लिए परिवहन निगम ने रोडवेज बसों की बुकिंग की सुविधा शुरू की है। रोडवेज बस के निजी उपयोग में लाने के लिए परिवहन निगम ने 24 घंटे के लिए करीब 33 हजार रुपये किराया निर्धारित किया है। निर्धारित किमी से अधिक दूरी पर किराया अधिक देना होगा। जबकि इतनी ही दूरी के लिए प्राइवेट बस की बुकिंग पर 40 से 50 हजार रुपये किराया लगता है। बस बुक करने के लिए अमेठी डिपो के एआरएम को प्रार्थना पत्र लिखना होगा।

10 यूपी में बीते दिनों से तबादला एक्सप्रेस लगातार जारी है। वहीं इसी बीच अमरोहा पुलिस में बड़ा फेरबदल एसपी के आदेश पर बड़ा फेरबदल किया गया है। 11 निरीक्षकों और 9 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पांच थाना प्रभारियों और नौ चौकी प्रभारियों के तबादले। एसपी वाचक सत्येंद्र सरोहा को पहली बार थानाध्यक्ष बनाया गया उन्हें देहात थाने की कमान सौंपी गई। जानिए और किन पुलिस अधिकारियों के बदले कार्यक्षेत्र।

Related Articles

Back to top button