9 बजे तक की बड़ी खबरें
कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हरियाणा...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन किया। बैठक में खरगे ने कहा कि चुनाव परिणामों से सबक लेकर कठोर निर्णय लेने होंगे। जवाबदेही तय करनी होगी और खामियों को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं।
2 दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। वहीं इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने चुनाव में गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में सभी 70 की 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. कोई गठबंधन नहीं होगा.
3 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दरभंगा के राज मैदान में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने 13 सौ करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया । इस कार्यक्रम में लगभग 40 हजार लोग शामिल हुए। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम वित्त मंत्रालय के वित्तीय विभाग द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है जिसमें गरीब और महिलाओं को कार्यक्रम स्थल पर ही ऋण की सुविधा दी जाती है।
4 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने पिता दिवंगत रामलखन सिंह वैद्य की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याणबिगहा पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पिता की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने अपने पिता के आदर्शों और मूल्यों को याद किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लिया। मुख्यमंत्री के इस दौरे के मद्देनजर गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
5 शाही जामा मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर संभल में पथराव की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह देश के विभाजन की ओर ले जा रहा है। अजमेर शरीफ जैसी दरगाह पर खोज की गई जहां हिंदू श्रद्धालु सबसे ज्यादा आते हैं। इसके बाद वे मुस्लिम घरों की तलाशी लेना शुरू करते हैं। यह देश के विभाजन की ओर ले जा रहा है.
6 बांग्लादेश मुद्दे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर को संसद में आना चाहिए और इस मुद्दे को संबोधित करना चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की प्रतिकूल स्थिति पर चिंता जताई. इसके बाद, उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी अल्पसंख्यकों को अपने देशों में लोकतांत्रिक अधिकार मिलना चाहिए। “अगर सरकार को विदेश मंत्रालय की ओर से कुछ कहना है, तो अच्छा होगा अगर एस जयशंकर संसद में आएं और हमें बताएं।
7 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर में शहरी विकास और आवास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसमें मुख्य सचिव सुधांश पंत, शहरी विकास और आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और शहरी विकास अधिकारी उपस्थित थे। शहरी विकास परियोजनाओं में तेजी लाने, आवास योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए उपस्थित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये.
8 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है तब से राज्य की कानून व्यवस्था का बंटाधार हो गया है…. हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता है…. जबकि हर सरकार की पहली जिम्मेदारी अपनी नागरिकों को सुरक्षा देने की होती है…
9 दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया और कार्यवाही के दौरान हंगामे के बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं इसी बीच एलजी वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर एक बार फिर से कैग रिपोर्ट सदन पटल पर पेश करने को कहा है। इनमें से कुछ कैग रिपोर्ट 2022 से लंबित हैं।
10 महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के आने के बाद सियासी पारा हाई चल रहा है। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद चिंतन–मंथन का सिलसिला जारी है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर कहां पर चूक हुई है? जहां कहीं भी चूक हुई है, उसे हम सुधारने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं.