दिल्ली की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार: केजरीवाल

  • बोले- दिल्ली में गैंगस्टर्स राज, लॉरेंस बिश्नोई को मिला बीजेपी का साथ
  • पूर्व सीएम बोले- महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक सहायता देने के लिए पंजीकरण जल्द होगा शुरू

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। विधानसभा सत्र के पहले दिन को कानून-व्यवस्था का मुद्दा जोर-शोर से उठा। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा को घेरते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा दौर में दिल्ली गैंगस्टर कैपिटल बन गई है। अपराध पर भाजपा की जीरो टॉलरेंस नीति ढकोसला है। दिल्ली की जनता अब भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है। केजरीवाल ने गृहमंत्री से सवाल किया कि क्या आप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मदद कर रहे हैं। वह साबरमती जेल से दिल्ली और दुनियाभर में गतिविधियां कैसे चला रहा है। दिल्ली में बढ़ते अपराध के लिए भाजपा और गृहमंत्री जिम्मेदार हैं, क्योंकि राजधानी की कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है।
आप सरकार ने अपनी जिम्मेदारियां पूरी कीं। दिल्ली के स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी की व्यवस्था में सुधार किया है। सडक़ों और अन्य सुविधाओं पर काम किया है, लेकिन सुरक्षा का जिम्मा केंद्र सरकार पर है, जो पूरी तरह विफल रही है। वर्ष 2019 में अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद से दिल्ली की कानून-व्यवस्था और खराब हो गई है। हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं लगातार हो रही हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं और लोग खुलेआम फिरौती की कॉल व गोलियों के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने भाजपा से दिल्ली को सुरक्षित बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अपराध रोकें, मुझे रोकने की कोशिश न करें। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने को कहा कि राष्टï्रीय राजधानी में महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक मानदेय देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी में आप के पदयात्रा अभियान के दौरान इस योजना के बारे में केजरीवाल ने कहा कि आवेदक महिला राष्ट्रीय राजधानी की पंजीकृत मतदाता होनी चाहिए।

दिल्ली को शूटआउट कैपिटल बना दिया : सिसोदिया

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली को शूटआउट कैपिटल बना दिया है। पहले दूर से सुनते थे, शूटआउट एट लोहखंडवाला, अभी तो रोज अपनी दिल्ली में सुनने को मिल रहा है। शूटआउट एट कबीर नगर, शूटआउट एट पश्चिम विहार, शूटआउट एट नारायणा, सोनिया विहार, होटल हर जगह हर गली में गैंगेस्टरों का खुला आतंक है।

सीएम घर में महिला सांसद सुरक्षित नहीं : विजेंद्र गुप्ता

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार के मुख्यमंत्री के घर में अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सुरक्षित नहीं हैं। मुख्यमंत्री के इशारे पर उस असहाय महिला सांसद के साथ मुख्यमंत्री के पीए ने मारपीट की। डरी सहमी सांसद ने जैसे-तैसे मुख्यमंत्री आवास से पीसीआर को फोन कर बुलाया और बाहर निकलने में कामयाब हो पाई। उन्होंने आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी ही महिला सांसद को सुरक्षा न दे सकने वाली संवेदनहीन आम आदमी पार्टी की सरकार किस मुंह से दिल्ली में महिला सुरक्षा की बात कर रही है। वहीं, सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चलते हुए सदन में नेता प्रतिपक्ष की आवाज को दबाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सदन में कानून व्यवस्था पर चर्चा हो रही है, लेकिन विपक्ष के नेता को बोलने नहीं दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button