AAP विधायक की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला   

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली के उत्तर नगर से विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं। दिल्ली पर गैंगस्टर्स का कब्जा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। केजरीवाल ने कहा कि  मेरे विधायक नरेश बाल्यान को कल गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि वो गैंगस्टर के खिलाफ लगातार शिकायत करते आये है, उसके बच्चे को टारगेट किया गया है, कपिल सांगवान की तरफ से कहा गया कि तुम इन लोगों से पैसे लेकर हमें दो। वहीं  इस धमकी की शिकायत नरेश बालियान ने दिल्ली पुलिस से की है। आप विधायक नरेश बाल्यान की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

जानिए पूरा मामला

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के उत्तर नगर से दो बार के विधायक  नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के मामले गिरफ्तार किया गया है, क्राइम ब्रांच ने आप विधायक बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर आप विधायक गैंगस्टर से व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में बातचीत करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

आप सांसद ने भाजपा के आरोपों को किया खारिज

इसे लेकर आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया था। साथ ही उन्होंने ऑडियो क्लिप फर्जी करार दिया है।आप सांसद भाजपा और अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, वहीं अपराधों को रोकने के बजाय बीजेपी और अमित शाह केजरीवाल को रोकने की कोशिश कर रही है।

केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली की सुरक्षा गृहमंत्री अमित शाह के अंडर आती है। मेरे सवाल उन्हें कार्रवाई करनी थी, लेकिन कल मुझपर हमला हो गया। हमला करने वाले ने एक लिक्विड फेका था, हालांकि, वो लिक्वेड घातक नहीं था, लेकिन वो घातक भी हो सकता था। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली को अब गैंगस्टर कैपिटल के नाम से जाना जाता है। NCRB के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं, दिल्ली के गृहमंत्री ये सब चुपचाप बैठकर देख रहे हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=h2qSIxHufrw

Related Articles

Back to top button