12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कार्यालय में कैबिनेट मीटिंग हुई। मंत्रिमण्डल बैठक में प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति देने के लिए 9 नई नीतियों के अनुमोदन समेत कई अहम फैसले लिए गए। साथ ही 7वें राज्य वित्त आयोग के गठन को लेकर भी भजनलाल सरकार ने बड़ी जानकारी दी है। बता दें कि इसके तहत नगरपालिकाओं के कर्मचारियों और पंचायती राज संस्थाओं को भी 7वें राज्य वित्त आयोग का फायदा मिलेगा।

2 आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने पिछले साल दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया है। विधायक नरेश बाल्यान को आज कोर्ट ने पेश किया जाएगा। विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। ऑडियो क्लिप में गैंगस्टर व विधायक के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली के लेकर बातचीत हो रही है।

3 बिहार चुनाव से पहले पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आगामी 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा निकालने की घोषणा की है. नीतीश कुमार की इस यात्रा पर शनिवार को आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि झारखंड का चुनाव परिणाम बता रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार जा रही है.

4 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचेंगे। दोनों नेता आज महाकालेश्वर मंदिर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं.

5 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ समेत चारों धामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों की शीतकालीन यात्रा हो, इसके लिए योजना बनाई गई है और इसे तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक चारधाम यात्रा चार-छह माह चलती है, लेकिन आने वाले समय में यह शीतकालीन गद्दीस्थलों में भी चले और सालभर तीर्थयात्रियों का आवागमन रहे, इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

6 बीते दिनों से चर्चा में रहे राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में बिजनेसमैन ने बयान जारी करते हुए कहा था कि मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को न लाया जाए। अब उनसे जुड़ी बड़ी अपडेट आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने राज को समन भेजते हुए अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है।

7 बीजेपी ने शनिवार को बवाना में AAP सरकार की झूठी शिक्षा क्रांति के पोल खोल अभियान की शुरूआत की. बीजेपी का आरोप है कि 2 साल में 9वीं और 11वीं कक्षाओं में 3 लाख बच्चे फेल हुए. 29 प्रतिभा स्कूल बंद किए गए. यह प्रदर्शन बवाना के डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के बाहर किया गया, जिसमें दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदौलिया शामिल हुए.

8 बांग्लादेश के हालात इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं। हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार की खबरें आ रही हैं। वहीं इस बीच कोलकाता के मानिकतल्ला में स्थित जेएन रॉय अस्पताल ने अपने यहां बांग्लादेशी नागरिकों का इलाज अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। बांग्लादेश में हिदुओं पर अत्याचार व इस्कॉन के पूर्व प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में अस्पताल की ओर से ये किया गया है।

9 महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों के आने बाद भी सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं इसी बीच खबरें आ रही हैं कि कल शाम तक पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे एक बड़ा निर्णय लेंगे। यह एक राजनीतिक निर्णय हो सकता है… सोमवार शाम तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। इस बीच आज महायुति की बैठक होने वाली है जिसमें सीएम के नाम को लेकर चर्चा होगी।

10 छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा में मुलगू जिले में जवानों ने सात नक्सलियों को मार गिराया है।आपको बता दें कि मुठभेड़ स्थल से सात नक्सलियों के शव मिले हैं। एके-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में बड़े नक्सली भी मारे गए हैं। ग्रेहाउंड्स फोर्स मौके पर ही मौजूद है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button