05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 संभल में हुई हिंसा को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अब फिर से समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये हिंसा सपा के दो परिवारों के वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा है. इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

2 संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में सीटिंग अरेंजमेंट बदल गया है, जिसमें यूपी की फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद की सीट पीछे कर दी गई है। वहीं अब इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि इंडिया गठबंधन के लोग एकजुट हों इसलिए कम से कम इंडिया गठबंधन के लोगों को सिटिंग अरेंजमेंट कैसे होना है, ये देखना चाहिए लेकिन ये कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है. ये ऐसा विषय है जिसे हम कभी भी सॉल्व कर लेंगे.

3 आज के दिन को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास इस देश की आजादी के लिए कुर्बानी और बलिदान देने वाला इतिहास है। भारत के सम्मान के लिए भारत के हितों के लिए सर्वोच्च बलिदान कांग्रेस ने दिया है। इस दौरान प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया।

4 उत्तर प्रदेश में नए सिरे से संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने सभी कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के नवनिर्माण के लिए, संगठन की मजबूती के लिए, संगठन में सक्रिय लोगों की भागीदारी के लिए और समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधित्व के लिए अध्यक्ष जी ने कमेटियों को भंग करने का फैसला किया है। ये एक स्वागत योग्य कदम है।

5 उत्तर प्रदेश के वाराणसी में उदय प्रताप कॉलेज की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. वक्फ बोर्ड के दावे के खिलाफ कॉलेज के पूर्व और वर्तमान छात्रों ने कॉलेज के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपना गुस्सा और हताशा व्यक्त करते हुए सरकार से मामले की जांच करने का आग्रह किया।

6 महाकुंभ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को महाकुंभ की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त, बनारस में निर्माणाधीन छह सड़कों को पूर्ण कराने, कज्जाकपुरा आरओबी का एक लेन चालू कराने, सड़कों से पोल शिफि्टंग समेत अन्य बुनियादी सेवाओं से जुड़े कार्यों को 31 दिसंबर तक हरहाल में पूरा कराने को निर्देश दिया।

7 पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद को 26.50 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। डीजीजीआइ की टीम ने आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 18 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राना स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है।

8 कांग्रेस ने यूपी के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा सीटों पर अपनी नजरें जमाई हैं। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में इस क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठक की और उन्हें जमीन पर काम करने की नसीहत दी। कांग्रेस ने हाल ही में प्रदेश जिला शहर और ब्लाक स्तर की सभी कमेटियों को भंग कर दी है।

9 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहियागंज गुरुद्वारा में गुरु परंपरा के नवम् गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम योगी ने उनके बलिदान और स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि सिख पंथ के अनुयायियों ने अपनी साधना और सामर्थ्य से अपने कौम के साथ-साथ पूरे देश को और पूरे सनातन धर्म को न केवल सुरक्षा प्रदान की बल्कि एक लंबे समय के लिए उन्हें अभय भी प्रदान किया।

10 प्रदेश में लगातार बुलडोजर कार्यवाई जारी है। वहीं इसी बीच गाजियाबाद के आवास विकास परिषद ने 300 करोड़ की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। भारी पुलिस बल के साथ चार बुलडोजर से झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान लोगों जमकर हंगामा किया। सवाल है कि आखिर जब भूमि पर कब्जा होना शुरू होता है तो उसे तभी क्यों नहीं रोका जाता है। जबकि आवास विकास परिषद के पास प्रवर्तन दल भी है जो अवैध कब्जे को रोक सकता है।

Related Articles

Back to top button