रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बिहाइंड द सीन कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आप आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन को बखूबी देख सकते हैं।

अयान मुखर्जी ने जैसे ही फिल्म से जुड़ी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, फैन्स भड़क उठे. यूजर्स लगातार कॉमेंट कर कह रहे हैं कि अब तो फिल्म को रिलीज कर दो सिनेमाघर भी खुल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई, कब रिलीज करोगे? अगली पंचवर्षीय योजना में?” एक और यूजर ने लिखा, “आखिर फिल्म को रिलीज करके खत्म क्यों नहीं करते कहानी? सात साल से ऑडियंस को इसी तरह नॉनसेंस से पागल बनाया हुआ है। फोटोज पोस्ट करके संतावना दे रहे हो रिलीज नहीं कर सकते तो बता दो।

Related Articles

Back to top button