मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को राज्य सरकार ने सस्पेंड
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। महाराष्ट्र होमगार्ड्स के महानिदेशक और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह कार्रवाई की ऐसे में अब बिना डीजीपी ऑफिस से इजाजत लिए परमबीर सिंह मुंबई छोड़कर नहीं जा सकेंगे साथ ही जब तक वह निलंबित हैं। तब तक तो किसी निजी कंपनी के लिए या किसी बिजनेस ट्रेड में काम नहीं कर सकेंगे अगर ऐसा पाया जाता है। तो उनके खिलाफ बर्खास्तगी की ऑर्डर निकाली जा सकती है।