06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा गरमाने लगा है। भाजपा और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे को इसे लेकर आरोप -प्रत्यारोप लगा रही है। इसी क्रम में आप नेताओं ने रविवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए तीखे सवाल पूछे हैं। मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री आतिशी राज्यसभा संजय सिंह समेत कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के एक ट्वीट को लेकर हमला बोला है।
2 RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लाठी डंडे वाली सरकार चल रही है। अफसर शाही चरम पर है। मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं कि बिहार में क्या हो रहा है। इनसे बिहार चल नहीं पा रहा है। मैं आज भी कहता हूं कि सर्वर डाउन रहने के कारण जो नौजवान परेशान हैं, जो लोग फॉर्म नहीं भर पाए हैं उनको मौका देना चाहिए। हम जनता की और नौजवानों की आवाज उठा रहे हैं।
3 बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि बीजेपी ने जो स्लोगन दिया, वह दिल्ली में केजरीवाल की सरकार को बदलने के लिए है और पीएम मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली में वो सारे काम करेंगे जिससे किसी की आँखों में आँसू न हो और हर चेहरे पर मुस्कान हो। केजरीवाल पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करते हैं। इसलिए दिल्ली की जनता ने तय किया है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी को पूर्ण बहुमत से लाना है।
4 न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत तमाम मुद्दों को लेकर किसान संगठन शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश में हैं। इसी बीच राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि अगर इस देश के संविधान को देखिए और हमारा बीता हुआ इतिहास को देखिए क्या लोग अपनी मांगों के लिए दिल्ली नहीं आ सकते है। आज किसानों को दिल्ली के अन्दर घुसने नहीं दिया जा रहा है। किसान कुछ मसौदे को लेकर आपसे जबाव चाहते है।
5 बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ईवीएम एक बहाना है अपनी हार के लिए। विपक्ष ये सब ड्रामा कर रहा है। यह जनता के जनादेश का अपमान है, जब जनता ने महाराष्ट्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार चुनी है। विपक्ष इसे स्वीकार करने की बजाय हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहा है। ईवीएम को झारखंड, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और दिल्ली में ठीक मानते हैं, वहीं लोग कहते हैं कि हरियाणा और महाराष्ट्र में गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि क्या वे अपने आपको संविधान से ऊपर समझते हैं, जो ठीक नहीं है।
6 केरल उच्च न्यायालय द्वारा राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष में उपलब्ध धन के बारे में राज्य सरकार की स्पष्टता की कमी पर गहरा असंतोष व्यक्त करने के बाद, भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने कहा कि उच्च न्यायालय की आलोचना के बावजूद, राज्य सरकार काम जारी रखे हुए है। भारत सरकार पर ‘राजनीतिक लाभ’ उठाने का आरोप लगाने की उनकी प्रथा पर। उन्होंने आगे कहा, “वायनाड आपदा और राहत उपायों के संबंध में केरल उच्च न्यायालय में जो कुछ हुआ, उसके बावजूद राज्य सरकार इन आरोपों के माध्यम से भारत सरकार पर राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाने की अपनी प्रथा पर कायम है, .
7 आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “यह दुखद है कि हमारे ‘अन्नदाता’ सड़कों पर हैं। भाजपा ने उनसे झूठे वादे किए, किसानों को विरोध करने से रोका जा रहा है। भाजपा सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि “दिल्ली में लोगों ने बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और ऐसे मुद्दों की देखभाल के लिए दो सरकारें चुनी हैं उन्होंने कानून और व्यवस्था की स्थिति को बेहतर करने के लिए भाजपा के 7 सांसदों को चुना है, लेकिन स्थिति बिगड़ रहा है.
8 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं इसी बीच भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि, “पूरी तरह से गठबंधन टूट गया है…किसी को किसी के लिए सम्मान नहीं है। और जब कप्तान को बाकी प्लेयर्स के लिए सम्मान नहीं रहता, तो वो टीम ही नहीं बचती है।“
9 हरियाणा में कांग्रेस की हार पर प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया बोले-14-15 सीटों पर टिकट वितरण गलत हुआ। इसी बीच हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी। अनिल विज ने कहा कि हार तो गए है किसी भी प्रकार से ये अपने दिल को समझा ले। जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। इन्हें जनता के फैसले को खुशी से स्वीकार कर लेना चाहिए।
10
लातूर के किसानों को जमीन को लेकर महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड से नोटिस मिलने पर बोलते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी. उन्होंने आगे कहा, ”…यह सरकार आम लोगों की है. हम किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.