राजधानी लखनऊ में छाई कोहरे की चादर, इन जिलों में बूंदाबांदी के संकेत
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत यूपी के कई शहरों में घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग (meteorological department) के अनुसार कोहरा कहीं पर कम तो कहीं पर ज्यादा दिखा पर ज्यादातर जिलों में दृश्यता शून्य रिकॉर्ड की गई। बताया जा रहा है कि अभी एक दो दिन ऐसे हालत बने रह सकते हैं। जिसके कारण और भी ठिठुरन बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से आ रही नमी की वजह से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव आने वाला है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में सोमवार को बूंदाबांदी के संकेत हैं।