लखनऊ: कांग्रेस महिला विंग ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर FIR दर्ज करने की मांग की
4PM न्यूज नेटवर्क: भाजपा नेता रमेश विधूड़ी (BJP leader Ramesh Vidhuri) के विवादित बयान के बाद सियासत में बवाल मच गया है। बीजेपी के कालकाजी सीट से प्रत्याशी रमेश विधूड़ी ने कल पहले प्रियंका गांधी को लेकर और फिर दिल्ली की सीएम आतिशी को विवादित बयान दिया है, रमेश विधूड़ी ने हालाकि इस मसले पर माफी मांग ली लेकिन वो फिर आतिशी पर बयान देकर फंस गए। सूत्रों के मुताबिक अब इस मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में कांग्रेस महिला विंग ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर FIR दर्ज करने की मांग की है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- लखनऊ में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के खिलाफ लगातार विरोध जारी।
- कांग्रेसी की महिला कार्यकर्ताओं ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
- प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायती पत्र दिया।