जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शादी का खाना खाने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
4PM न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक दुःखद घटना सामने आई है। राजौरी जिले के एक सुदूर गांव में भोजन विषाक्तता के कारण 40 वर्षीय व्यक्ति और उसके 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और एक बेटी का इलाज जारी है। यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि बदहाल गोरला गांव के रहने वाले फजल हुसैन, उनकी पत्नी शमीम अख्तर (38) और उनके चार बच्चों को शनिवार देर रात गंभीर अपच होने के कारण राजौरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि हुसैन ने रविवार तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि उनकी पत्नी और बच्चों को विशेष उपचार के लिए जम्मू स्थानांतरित किया गया था।
पुलिस ने यहां रविवार को कहा कि गोरला इलाके में भोजन विषाक्तता के कारण 3 बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान बधाल गोरला निवासी नजम दीन के पुत्र फजल हुसैन (40) और उनके बच्चों राबिया कौसर (15), रुक्सार अहमद (12) और फरमान कौसर (10) के रूप में की है। सूत्रों के मुताबिक डीसी राजोरी अभिषेक शर्मा ने कहा कि जांच में यह पता चला है कि परिवार ने किसी विवाह समारोह के दौरान दो दिन पुराना खाना खा लिया था, जिससे उन्हें फ़ूड पॉइजनिंग हो गई। यही कारण है कि इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। घटनास्थल से खाने के सैंपल भी लिए गए हैं और मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है।
- इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और लोगों को जहरीले खाने से बचने की सलाह दी जा रही है।