गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो घायल, सात गिरफ्तार
बाराबंकी। यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में रविवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। जबकि सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी शातिर अपराधी किस्म के हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सतरिख थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम कमरपुर गौरियाघाट रोड पर स्थित मां डेरी दूध के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति वाहन के साथ जंगल में घूम रहे हैं। इस सूचना पर स्वाट टीम और सतरिख पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक पिकअप वाहन मिला, जो तिरपाल से ढका हुआ था। पास ही खड़े एक अन्य वाहन में लोहे का चापड़, चाकू और छूरी बरामद हुई।
जांच के दौरान जंगल में छिपे तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर, सरवर (सीतापुर) और गुफरान (बाराबंकी), घायल हो गए। दोनों को पैर में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं मौके से भाग रहे पांच अन्य तस्करों – उमर, अंकुल, इरफान, नवीजान और अजीज को पुलिस ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस, लोहे का चापड़, चाकू, छूरी, लकड़ी का ठीहा, ब्रेड के 9 पैकेट, एक पिकअप गाड़ी, एक इको वैन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्त गौ तस्करी में लंबे समय से लिप्त थे। इन पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।