07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आज अयोध्या पहुंचे। साथ में अन्य दो सपा नेता भी मौजूद रहे। इन लोगों ने भाजपा पर संभल में दंगा करवाने का आरोप लगाया। यही नहीं कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव हार के डर से टलवा दिया। कहा कि भाजपा में हिम्मत होती 20 नवंबर की जगह 13 नवंबर को ही चुनाव करवा देती। लेकिन, हार के डर से चुनाव टलवा दिया गया।
2 उत्तर प्रदेश सरकार पशुधन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर और भदोही में दो नए पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोल रही है। इन महाविद्यालयों से पशु चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण का स्तर बढ़ेगा पशुधन का संरक्षण होगा और दूध उत्पादन में सुधार होगा।ये महाविद्यालय गोरखपुर और भदोही जिलों में खुलेंगे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा से संबद्ध होंगे।
3 कॉमेडियन सुनील पॉल के अपहरण के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कॉमेडियन से फिरौती लेने के बाद किडनैपर्स ने मेरठ से लाखों की ज्वेलरी खरीदी. ये जानकारी मेरठ सिटी के एसपी आयुष विक्रम ने हाल ही में दी है. उनका कहना है कि मुंबई पुलिस ने दो ज्वेलर्स के अकाउंट फ्रिज कर दिए थे.
4 महाकुंभ में होने वाली महाआरती और आरती के लिए केरला, पंचमुखी, 51 मुखी समेत विभिन्न प्रकार के पीतल के दीपक मुरादाबाद समेत आसपास के जनपदों के होंगे। महाकुंभ से मुरादाबाद के पीतल कारोबार करने वालों को 20 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर चित्रकूट के व्यापारियों ने तीन माह पहले ही दे दिए थे। अब इनकी आपूर्ति शुरू हो चुकी है।
5 बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया बदायूं से फर्रुखाबाद जाते समय म्याऊं कस्बे में रुके। यहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। तोगड़िया ने कहा कि हिंदू आज खतरे में हैं।
6 पक्षिम बंगाल में नई बाबरी मस्जिद बनाई जाएगी। राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी के विधायक ने खुद इसका एलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह इसके लिए एक करोड़ रुपये दान देंगे। विधायक हुमायूं कबीर का कहना है कि मुसलमानों को बंगाल में सिर ऊंचा कर जीने की तमन्ना है। उन्होंने कहा है कि दिसंबर 2025 से पहले मस्जिद के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
7 इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली अपनाने का आरोप लगाया है। सामने आई खबरों के मुताबिक कांग्रेस राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। कई अन्य विपक्षी दलों का भी कांग्रेस को साथ मिला है। कांग्रेस संविधान के अनुच्छेद 67 (बी) के तहत प्रस्ताव पेश करेगी।
8 प्रयागराज में आगामी 2025 में लगने वाले महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिए सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महराज द्वारा 5 करोड़ 51 लाख से अधिक रुद्राक्ष मणियों से द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना की जाएगी. इसके साथ राष्ट्र रक्षा और आतंकवाद के विनाश के लिए 11 हजार त्रिशूलों की स्थापना भी होगी. बता दें कि हिंदू राष्ट्र की संकल्पना के साथ विगत कई वर्षों से मौनी महाराज अनुष्ठान, पूजा-पाठ और कार्यक्रम कर रहे हैं.
9 प्रदेश में लेखपालों की कमी को पूरा करने के लिए राजस्व परिषद ने अमीनों से लेखपालों का काम लेने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए अमीनों को प्रशिक्षण देकर लेखपालों के कार्य करने के लिए तैयार किया जाएगा। फिलहाल कागजों पर अमीनों के पद बने रहेंगे लेकिन काम लेखपालों का करेंगे। प्रदेश में 1.10 लाख गांव हैं इसलिए राजस्व परिषद को कम से कम 50 हजार लेखपाल चाहिए।
10 नोएडा एयरपोर्ट के लिए सोमवार को बड़ा दिन रहा। नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर विमान की सफल लैंडिंग हुई। नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर सोमवार दोपहर 1.31 बजे पहली बार विमान ने सफल लैंडिंग कर इतिहास रच दिया। दिल्ली से उड़ान भरकर पहला व्यावसायिक 10 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट के फ्लाइंग जोन में पहुंच गया था और उपकरणों सहित अन्य संसाधनों की जांच के लिए डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट के आसपास मंडराता रहा।