अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ अब 2025 में नहीं होगी रिलीज, नए पोस्टर से खुला राज  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट बताई है। आपको बता दें कि ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट बदल दी गई है। अक्षय कुमार इस फिल्म में करीब 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं। इसके अलावा कॉमेडी और डर से भरपूर इस फिल्म के निर्माताओं ने ‘भूत बंगला’ का एक और नया दिलचस्प पोस्टर शेयर कर दिया है। साथ ही ये भी घोषणा की है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन ये 2025 में नहीं बल्कि 2026 में रिलीज होगी।

इस पोस्टर में अक्षय के पीछे नजर आ रहा विजुअल भूतिया कहानी की एक झलक पेश कर रहा और उनके हाथ में दिख रहा लालटेन इस कहानी में खौफ पैदा कर रहा है। अक्षय कुमार ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी #BhootBangla की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, मैं अपने फेवरेट प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को! तब तक के लिए आप सबों की शुभकामनाएं चाहिए।’

एक्टर के फंसे हॉरर कॉमेडी फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन और एक्टर अक्षय कुमार की जोड़ी आखिरकार 14 साल बाद ‘भूत बंगला’ के लिए फिर से साथ आ रही है। ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’, ‘हेरा फेरी’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने के बाद, अब वह फिर से बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखने को तैयार हैं, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • फिल्मों में खौफ के साथ-साथ कॉमेडी को लेकर कोई कसर नहीं रहेगी।
  • वहीं इस फिल्म में अक्षय के साथ नजर आनेवाली हैं एक्ट्रेस वामिका गब्बी।
  • ‘बेबी जॉन’ के बाद वामिका अक्षय कुमार की इस फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आनेवाली हैं।
  • अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी जैसे कई और शानदार कलाकार नजर आएंगे।

 

Related Articles

Back to top button