सात दिसंबर को गोरखपुर में दो घंटे रहेंगे पीएम मोदी

गोरखपुर। हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) द्वारा स्थापित खाद कारखाना तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का लोकार्पण करने सात दिसंबर को गोरखपुर आ रहे पीएम मोदी करीब दो घंटा 15 मिनट गोरखपुर में रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए एसपीजी की टीम आज गोरखपुर पहुंच जाएगी।

प्रधानमंत्री सात दिसंबर को दोपहर बाद करीब 12:25 बजे विशेष विमान से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर करीब 12:50 बजे फर्टिलाइजर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से मुख्य मंच तक जाएंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न एक से 2:15 बजे तक मंच पर मौजूद रहेंगे और एम्स एवं खाद कारखाना का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। अपराह्न करीब 2:20 बजे फर्टिलाइजर स्थित हेलीपैड से रवाना होकर प्रधानमंत्री 2.35 बजे एयरपोर्ट पहुुचेंगे और वहां से पांच मिनट बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय सूचना, प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी आज देर शाम तक गोरखपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री राप्तीनगर स्थित दूरदर्शन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में अर्थ स्टेशन एवं तीन एफएम रिले केंद्र का लोकार्पण करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button