महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने गौ हत्या पर जताई नाराजगी, कहा- 17 दिसंबर को विधानसभा का करेंगे घेराव

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीते दिनों गौतम बुद्ध नगर में 340 टन गौ मांस बरामद होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये बेहद अफसोसनाक है की हत्या के बाद अवशेष को गंगा में बहाया गया। CM योगी से हमारी मांग है कि इसमें जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है तत्काल उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।

Photo-sumitkumar4pm

महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि हम लोग लगातार गौ हत्या के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। यूपी के गौतम बुद्ध नगर में जो 340 टन मास गौ रक्षा दल के सहायता से पकड़ा गया। इससे साफ जाहिर होता है कि इतनी बड़ी संख्या में प्राप्त हुए गौ मांस के लिए 10 हजार से अधिक गायों हत्या की गई होगी। उत्तर प्रदेश संतों की धरती है और यहां इतनी बड़ी संख्या में गौ हत्या कैसे हो रही है? ये काफी चिंता का विषय है।

Photo-sumitkumar4pm

17 दिसंबर को लाखों की संख्या में साधु संत लखनऊ कूच करेंगे

कम्प्यूटर बाबा ने आगे कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने वाला है। गौ हत्या में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद गौ अवशेष गंगा नदी में बहा दिया। जिससे गंगा का जल दूषित, अपवित्र हो गया। यह सीधे तौर पर महाकुंभ को विफल बनाने की साजिश है। महाकुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते हैं। अब इस दूषित जल में कैसे स्नान करेंगे? इसके अलावा उन्होंने कहा कि गंगा को जब तक शुद्ध नहीं किया जाएगा जल आचमन करने लायक नहीं रहा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि गौ हत्या की खबर से सनातन धर्म के प्रत्येक व्यक्ति में अफसोस के साथ आक्रोश है। हमने सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने का प्रयास किया मगर भेंट नहीं हो पाई। ऐसे में 16 दिसंबर तक मांग पूरी नहीं हुई तो 17 दिसंबर को लाखों की संख्या में साधु संत और गाय प्रेमी लखनऊ कूच करेंगे। विधानसभा के अंदर शीतकालीन सत्र चलेगा और बाहर हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Photo-sumitkumar4pm

महामंडलेश्वर बाबा ने यूपी सरकार से की ये मांग

  • गौ हत्या के बाद अवशेष को गंगा में बहाया गया था। इस कारण गंगा का जल अपवित्र हो गया है, सरकार उस अवशेष को साफ कराकर गंगा के शुद्धिकरण के लिए उपाय निकाले।
  • गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद के कोल्ड स्टोरेज और बूचड़खानों पर बुलडोजर चलाया जाए, गौ हत्या के आरोपियों के ऊपर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए।
  • यूपी सरकार गाय को राज्यमाता का दर्जा दे, जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार में पहले ही गाय को राज्य माता का दर्जा प्राप्त है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=BtdCt_C6nrY

Related Articles

Back to top button