‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, कमाई 1000 करोड़ के पार

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के महज 8 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और इसके साथ ही ‘जवान-पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर्स को पीछे छोड़ दिया है। सबसे बड़ी बात है कि फिल्म को विदेशों में भी बहुत पसंद किया जा रहा है।

 आपको बता दें कि इस फिल्म ने एक के बाद एक इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सभी बड़े चेहरों की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पुष्पा 2 ने रिलीज के 8वें दिन ही इंडियन बॉक्स ऑफिस में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मामले में भी फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले सबसे तेजी से 700 करोड़ पार करने वाली फिल्में RRR और KGF 2 थीं, जिन्होंने रिलीज के 17वें दिन 700 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। अब पुष्पा 2 ने सिर्फ 8 दिनों यानी आधे ही दिनों में ये आंकड़ा पार कर लिया है।

 फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई का आकंड़ा किया पार

सूत्रों के मुताबिक एक हफ्ते में 1025 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस करने वाली इस मूवी ने ओवरसीज मार्केट में टोटल 176 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि अब फिल्म का दूसरा वीकेंड आने वाला है और 20 दिसंबर से पहले कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में पुष्पा 2 के पास यह मौका है कि वह वर्ल्डवाइड और भी बेहतरीन कलेक्शन करके कई और बड़ी फिल्मों को धूल चटा सके।फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई का आकंड़ा पार कर लिया है और भारत में भी जबरदस्त कलेक्शन किया है।‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज को एक हफ्ता हो गया है, लेकिन अब भी इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन इतिहास रच दिया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2’ को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।
  • फिल्म में अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल अहम रोल में हैं।
  • यह फिल्म 2021 की सुपरहिट फिल्म पुष्पा का सीक्वल है।

Related Articles

Back to top button