07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सपा नेता आजम खान द्वारा जेल से एक सन्देश भेजे जाने के बाद से सियासी भूंचाल मचा हुआ है। जिसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत रामपुर में लीडरशिप को खत्म करने की बात कही गई है. वहीं इसी बीच पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे मशकूर मुन्ना ने आजम खान के बयान पर पलटवार करते हुए आजम खान के संदेश को उनका व्यक्तिगत मामला बताया है. उन्होंने आजम खान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खान ने रामपुर में मुस्लिम लीडरशिप को खत्म किया है साथ ही उनके नेतृत्व में रामपुर में बीते समय में हुए चुनाव में समाजवादी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

2 समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद अब उनके दीपा सराय स्थित निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी कर 12 नवंबर तक अपना पक्ष रखने को कहा है। अगर वे संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उनका मकान गिरा दिया जाएगा।

3 बसपा मुखिया मायावती ने महाराष्ट्र के परभणी में बी आर आंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुँचाए जाने की निंदा की और इस घटना के कारण वहाँ उत्पन्न तनाव के बीच शांति की अपील की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”महाराष्ट्र राज्य के परभणी में भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा एवं संविधान का अपमान किया जाना अति-निन्दनीय व शर्मनाक है। इस घटना से पार्टी काफी दुःखी व चिन्तित भी है।”

4 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘एक देश, एक चुनाव’ को लागू करने संबंधी विधेयकों को मंजूरी दे दी और मसौदा कानून मौजूदा शीतकालीन सत्र में संसद में पेश किए जाने की संभावना है. ऐसे में अब इसे लेकर सपा नेता आईपी सिंह ने बड़ा दावा किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर आईपी सिंह ने लिखा- आज एक महत्वपूर्ण घटना क्रम में मोदी कैबिनेट ने आज “वन नेशन वन इलेक्शन ” बिल को मंजूरी दे दी. संसद में पास होते ही कानूनी तौर पर लागू हो जायेगा.

5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर रखते हुए 13 दिसंबर को जिले भर के कक्षा दस तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा। मोदी के आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक डायर्जन के चलते बच्चों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में होने वाली देरी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

6 गाजियाबाद में एकमुश्त समाधान योजना के तहत जिले के तीन लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं का 135 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया जाएगा। सबसे ज्यादा फायदा जोन दो के उपभोक्ताओं को मिलेगा। यहां के 1.75 लाख उपभोक्ताओं का 127.22 करोड़ रुपये का ब्याज माफ होगा।

7 एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है और इसके बाद पुरुषों के उत्पीड़न को लेकर एक बहस शुरू हो गई है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने इसी तरह के एक मामले की सुनवाई करते हुए अहम टिप्पणी की है जो कि अतुल की पत्नी निशा और उसके परिवार वालों के लिए मददगार साबित हो सकती है।

8 महाकुम्भ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भनगर पहुंचे और सभी जरूरी तैयारियों का जायजा लिया। लोगों को विधिवत पूजा पाठ करने के लिए कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए यहां पर ब्राह्मण, पुरोहित और पंडा मौजूद रहेंगे।

9 संभल में जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर प्रकरण के बाद तीसरे जुमा की नमाज के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मस्जिद क्षेत्र में थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी निगरानी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। हालात सामान्य हैं लेकिन धारा 163 लागू है। आरएएफ और खुफिया पुलिस भी सक्रिय हैं। मस्जिद कमेटी ने अफवाहों से बचने और अन्य मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील की है।

10 जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग ने लगभग 20 करोड़ की मशीन खरीदने का प्रपोजल केंद्र सरकार को भेजा है. जिससे रेडिएशन की मदद से कैंसर के मरीजों का आधुनिक इलाज होगा. इस मशीन से मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहे 4000 मरीजों को फायदा होगा.आपको बता दें कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भारत के बड़े सरकारी अस्पतालों में गिना जाता है. जहां पर रोजाना तकरीबन 4 से 5 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं. यहां पर आने वाले कैंसर के मरीजों के लिए राहत की बात यह है कि अब इनका इलाज रेडिएशन कि मदद से आधुनिक इलाज किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button