दिनभर की बड़ी खबरें
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतकर आईं सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः केरल की वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतकर आईं सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया…. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि आजादी की लड़ाई से एक आवाज उभरी, वो साहस की आवाज थी…. हमारी आजादी की आवाज थी…. उसी की गूंज ने हमारे संविधान को लिखा और बनाया…. ये सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है…. बाबा साहेब आंबेडकर, मौलाना आजाद…. और जवाहरलाल नेहरू और उस समय के तमाम नेताओं ने संविधान को बनाने में सालों जुटे रहे…. हमारा संविधान इंसाफ, अभिव्यक्ति और आकांक्षा की वो ज्योति है… जो हर हिंदुस्तानी के दिल में जलती है…. संविधान ने देश के हर व्यक्ति को शक्ति और उसे न्याय की अधिकार दिया…. इस संविधान ने हर किसी को अधिकार दिया कि वो सरकार बना भी सकता है… और बदल भी सकता है….
2… राज्यसभा में सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा जारी रहा…. और सदन में विपक्ष के नेता जगदीप धनखड़… और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी नोकझोंक हुई…. बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जगदीप धनखड़ पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं का अपमान करने…. और भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को विपक्ष पर निशाना साधने के लिए बढ़ावा देने का आरोप लगाया…. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर आप किसान के बेटे हैं, तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं…. और उन्होंने कहा कि मैंने आपसे ज्यादा चुनौतियों का सामना किया है…. हम यहां पर आपकी तारीफ सुनने के लिए नहीं आए हैं…. कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि सभापति विपक्ष के मुकाबले सत्ता पक्ष के सांसदों को ज्यादा समय दे रहे हैं….. एक समय तो ऐसा आ गया जब खड़गे ने कहा कि आप मेरा अपमान कर रहे हैं…. तो मैं आपका सम्मान कैसे कर सकता हूं….
3… समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश स्थित कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर चर्चा में हिस्सा लिया…. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि संविधान निर्माओं को मेरा नमन है…. और इसी की वजह से देश एकजुट है…. लोकसभा में अखिलेश ने अपने सियासी समीकरण पीडीए का जिक्र करते हुए कहा कि हमें विविधता में एकता पर गर्व है…. हमारे जैसे लोग और कमजोर लोग और खासकर पीडीए के लोगों के लिए संविधान जन्म मरण का विषय है…. सपा चीफ ने कहा कि ये संविधान वंचित लोगों को अधिकार दिलाने के लिए है…. संविधान देश की प्राण वायु है…. संविधान की प्रस्तावना संविधान का निचोड़ है….
4… महाराष्ट्र में शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र में मंत्री बनने को लेकर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल पर बड़ा आरोप लगाया है…. और उन्होंने कहा कि अजित पवार की पार्टी के पास अभी सुनील तटकरे के रूप में सिर्फ एक संसद है…. मंत्री बनने के लिए छह सांसद चाहिए…. इसलिए यह सारा कवायद प्रफुल्ल पटेल कर रहे हैं…. संजय राउत ने कहा कि शरद पवार ने मेहनत करके सांसदों को जिताया है…. यह सरकार तोड़ने में लगी है…. प्रफुल्ल पटेल तोड़कर मंत्री बनना चाहते हैं…. शरद पवार की विचारधारा बीजेपी और आरएसएस से मेल नहीं खाती है…. शरद पवार और हम लोग साथ हैं….
5… महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है…. और उन्होंने लोकसभा सत्र का जिक्र कर कहा कि संसद में महत्वपूर्ण विषयों को दूर रख कर दूसरे मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है….. यह पूरा देश देख रहा है….. वहीं बांग्लादेश हिंसा का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है…. वहां इस्कॉन मंदिर जला दिया गया, फिर भी हम चुप हैं…. ‘विश्वगुरु’ पीएम मोदी चुप हैं…. उनसे मेरी विनती है कि उन्होंने एक फोन कर यूक्रेन और रूस का युद्ध रुकवा दिया था….. तो इस पर भी थोड़ा ध्यान दे दें…. बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं…. यह उनके ध्यान में नहीं आ रहा है…. इसी तरह मणिपुर का हाल पर उनका ध्यान नहीं है…. मेरी विनती है कि संसद में इन मुद्दों पर भी चर्चा करें…..
6… आप आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सामाजिक व्यवस्था में कैसे दलितों को कुचला जाता है…. आज उन्होंने दिखा दिया है…. संजय सिंह ने मंदिर के उदघाटन में राष्ट्रपति को ना बुलाए जाने का जिक्र भी किया…. साथ ही उन्होंने कहा कि दलित और मजदूर के बेटे विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बीजेपी के नेताओं ने सदन में बोलने नहीं दिया…. और उन्हे गालियां दी…. उनका अपमान किया ये पूरे विपक्ष का अपमान है….
7… कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर कहा कि चार हफ्ते का समय बहुत है…. मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता है….. हमें पूरी उम्मीद है कि देश के संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता-अखंडता को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट अपने इसी ऑब्जर्वेशन को फैसले में बदलेगा… वहीं “वन-नेशन, वन-इलेक्शन” को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अमर्त्य सेन हो गए हैं…. जो जीडीपी में डेढ़ फीसदी की वृद्धि करा देगें…. रामनाथ कोविंद जी कम से कम बोलने से पहले सोचिए देश की तरक्की, लोकतंत्र के साथ है…. देश में वोट का अधिकार सबको है… और उस वोट से सत्ता बदलती है…. इसलिए कांग्रेस पार्टी सहित पूरा इंडिया गठबंधन सड़क से लेकर संसद तक इसका विरोध करेगा….
8… दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने महिला सम्मान योजना को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी जो वादा करती है…. उसे पूरा करके दिखाती है…. सीएम आतिशी ने कहा कि इस साल बजट में दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने वादा किया था कि महिलाओं को 1-1 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी…. हमारी सरकार इस वादे को भी पूरा करने जा रही है…. कल गुरुवार को इसे नोटिफाई कर दिया गया…. सीएम ने कहा कि ज्यादातर महिलाओं को पैसों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है… लेकिन दिल्ली सरकार महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने की स्कीम पर काम कर रही है…. दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुवार को स्कीम को नोटिफाई कर दिया गया है…. हमें उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा… और उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने वादा किया है कि चुनाव के बाद सभी महिलाओं को 2100 रुपये मिलेंगे…..